पोलावरम के मामले में छत्तीसगढ के हितों से समझौता
रायपुर: छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस ने पोलावरम मसले पर मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह पर राज्य के हितों के साथ समझौता करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने यहां जारी बयान में आरोप लगाया कि केन्द्रीय नेतृत्व की गुडबुक में रहने के लिए भाजपा सरकार ने एवं पार्टी नेतृत्व ने पोलावरम मामले में राज्य के हितों के साथ समझौता किया है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा में छत्तीसगढ से भाजपा के 10 सांसद है लेकिन पोलावरम विधेयक का विरोध तेलंगाना.ओडिशा और पश्चिम बंगाल तक के सांसदों ने किया पर भाजपा के सांसद खामोश बने रहे। उन्होंने अदालत में पोलावरम के खिलाफ लडने के मुख्यमंत्री के बयान को हास्यापद बताया।
उन्होंने पूछा कि अदालती लड़ाई लडने की बात डा.सिंह कह रहे हैं जबकि उन्हें भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के सामने इस मामले में राज्य का पक्ष रखना चाहिए था। उन्होने कहा कि पोलावरम बांध के कारण राज्य के अकेले सुकमा जिले के 18 गांव पूरी तरह डूब जाएंगे। बस्तर की जनता ने हमेशा से ही इस परियोजना का विरोध किया है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा में छत्तीसगढ से भाजपा के 10 सांसद है लेकिन पोलावरम विधेयक का विरोध तेलंगाना.ओडिशा और पश्चिम बंगाल तक के सांसदों ने किया पर भाजपा के सांसद खामोश बने रहे। उन्होंने अदालत में पोलावरम के खिलाफ लडने के मुख्यमंत्री के बयान को हास्यापद बताया।
उन्होंने पूछा कि अदालती लड़ाई लडने की बात डा.सिंह कह रहे हैं जबकि उन्हें भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के सामने इस मामले में राज्य का पक्ष रखना चाहिए था। उन्होने कहा कि पोलावरम बांध के कारण राज्य के अकेले सुकमा जिले के 18 गांव पूरी तरह डूब जाएंगे। बस्तर की जनता ने हमेशा से ही इस परियोजना का विरोध किया है।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com