-->

Breaking News

उत्तरखंड में भारी बारिश से दहशत, रामदेव सुरक्षित

देहरादून : राज्य में दो दिन से जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कों के जगह जगह बंद हो जाने से चारधाम यात्रा बुरी तरह प्रभावित हो गया है। चिंता की बात यह है कि मौसम विभाग ने गुरुवार को भी भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है।

बाबा रामदेव अपने समर्थकों के साथ गंगोत्री की यात्रा पर हैं। दिन में समाचार चैनलों पर उनके वहां फंसे होने की खबरें चली थीं। लेकिन उत्‍तरकाशी के जिला प्रशासन और और बाबा के करीबी आचार्य बालकृष्‍ण ने इन खबरों का खंडन किया है। बाबा गोमुख में यज्ञ करने के बाद शुक्रवार को उत्‍तरकाशी लौटेंगे।

तीन दिन के लिए रोकी केदारनाथ यात्रा
केदारघाटी समेत पूरे गढ़वाल में हो रही बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा तीन दिन के लिए स्थगित कर दी गई है। कई स्थानों पर हाईवे बंद होने के कारण गंगोत्री यात्री भी रुक गई है। बदरीनाथ हाईवे दिन भर बंद रहने के बाद शाम को खोल दिया गया।

कहां कितने यात्री फंसे
मुख्य सचिव सुभाष कुमार का कहना है कि करीब साढ़े हजार यात्री इस समय चारधाम यात्रा मार्गो पर हैं। उनके लिए 216 शेल्टर बनाए गए हैं। बड़ी संख्या में कहीं भी यात्री नहीं फंसे हैं। केदारनाथ और लिंचौली में करीब 150 यात्री रोके गए हैं। केदारनाथ यात्रियों का रजिस्ट्रेशन भी रोक दिया गया है।

केदारनाथ, गंगोत्री हाईवे बंद
भारी बारिश के कारण हो रहे भू धसाव के कारण विजयनगर और बांसवाडम में केदारनाथ हाईवे बड़ी गाडियों के लिए बंद रहा। अन्य स्थानों पर भी मलबा आने के कारण हाईवे बंद है। बीआरओ के सहायक कमान अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि मलबा हटाने का काम जारी है जल्द आवाजाही शुरू करायी जायेगी।

केदारनाथ के लिए चलना होगा 22 किमी पैदल
रुद्रप्रयाग। करीब नौ महीने पूर्व सोनप्रयाग में बनाया गया वैली ब्रिज सोनगंगा के उफान में आने से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस कारण सोनप्रयाग से गौरीकुंड जाने के लिए वाहनों की आवाजाही रुक गयी है। अब केदारनाथ की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को 18 के बजाय 22 किमी पैदल चलना पड़ेगा।

सिरोबगड़ में 1 बजे खुला बदरीनाथ हाईवे
रुद्रप्रयाग। बदरीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ में बीती रात 12 बजे मलबा आ गया जिस कारण बुधवार सुबह से ही वाहनों की आवाजाही बंद रही। बीआरओ ने दोपहर एक बजे मलबा हटाकर आवाजाही शुरू करायी।

यहां बंद हुए गंगोत्री, यमुनोत्री
गंगोत्री-धरासू थाना, नालूपाणी, रतूड़ी सेरा, बड़ेथी चुंगी, गंगोरी गरमपानी, गणेशपुर, नेताला, लालढांग, भाटुकसौड़, विशनपुर।
यमुनोत्री हाईवे-धरासू फेड्डी, गंगाणी, खरादी, चामी।

रात 8 बजे बाद नहीं चलेंगे वाहन
उत्तरकाशी के डीएम सी रविशंकर ने बताया कि मौमस सामान्य होने तक हाईवे व लिंक मार्गो पर सुबह 5 बजे से शाम 8 बजे तक ही आवाजाही होगी। इसके बाद रात में आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी लगायी गयी है।

अलकनंदा खतरे के निशान से ऊपर
श्रीनगर। पहाड़ी क्षेत्रों में मंगलवार रात से हुई बारिश के कारण श्रीनगर में अलकनंदा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर बहने लगा है। जिससे नदी किनारे की बस्तियों को खतरा पैदा हो गया है। एसडीएम रजा अबास ने बताया कि बुधवार को श्रीनगर में अलकनंदा नदी का जल स्तर 535.500 मीटर तक पहुंच गया। जबकि नदी का चेतावनी स्तर 535 मीटर है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com