-->

Breaking News

बिल क्लिंटन ने जयपुर में स्कूली बच्चों को खाना परोसा

जयपुर: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने जयपुर में बुधवार को अपराह्न् भोजन कार्यक्रम का निरीक्षण करने के लिए गैर-सरकारी संस्था (एनजीओ) द्वारा चालित उस एक रसोई का दौरा किया, जो मिड-डे मील योजना के तहत देशभर में रोजाना 10 लाख से अधिक स्कूली बच्चों को खाना खिलाती है।

अक्षय पत्र फाउंडेशन द्वारा संचालित यहां की रसोई उत्तरी भारत की सबसे बड़ी रसोई है। इस योजना के तहत जयपुर जिले में 1,100 सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत 1.25 लाख स्कूली बच्चों सहित करीब 1.5 लाख बच्चों को रोजाना खाना उपलब्ध कराती है।

आधी बांह की पीली कमीज और खाकी पतलून में पहुंचे क्लिंटन का हाथ में अमेरिका और भारत का झंडा थामे विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने स्वागत किया।यह क्लिंटन का जयपुर का तीसरा दौरा है।अक्षय पत्र फाउंडेशन के अध्यक्ष मधु पंडित दासा ने कहा, "क्लिंटन ने जहां रोटी और दाल बन रही थीं और जहां दालों की सफाई और उनका भंडारण किया गया, उन जगहों का दौरा किया। उन्होंने चावल साफ करने वाली मशीन भी देखी और इससे काफी प्रभावित हुए।"

उन्होंने कहा कि क्लिंटन रोटी बनाने वाली मशीन से काफी प्रभावित हुए। यही नहीं, वह हैरान थे कि कैसे बंटने वाला मिड-डे मिल वक्त पर सभी स्कूलों में पहुंच जाता है।छात्र सुभाष सैनी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को अपने स्कूल में देखकर खुश था। उसने कहा, "ओह, यह सच में बढ़िया था। वह हमारे स्कूल आए और हमें खाना भी परोसा..यह अद्भुत था।अक्षय पत्र फाउंडेशन 20 हजार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और चार हजार दिहाड़ी मजदूरों को भी 40 स्थानों पर पांच रुपये में भोजन उपलब्ध कराती है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com