-->

Breaking News

सूखे से ना घबराएं, मैं हूं ना: शिवराज

भोपाल। भले ही मध्यप्रदेश के ग्रामीण इलाकों से अभी तक मुआवजा ओलावृष्टि का मुआवजा ना बंटने की शिकायतें आ रहीं हैं परंतु सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर किसानों से अपील की है कि वो सूखे से ना घबरनाएं, सरकार उनका खयाल रखेगी, खेती को लाभ का धंधा बनाया जाएगा।

मध्यप्रदेश में मानसून बेहद धीमी गती से आ रहा है। यूपीए सरकार के समय ऐसी विकट परिस्थिति में सीएम बिना समय गंवाए पीएम से मिलने निकल गए थे, हजारों करोड़ की राहत मांगी थी, राहत के लिए भी पीएम को डेडलाइन दे दी थी, नहीं मिली तो उपवास पर बैठ गए थे परंतु अब क्या करें, केन्द्र में तो मोदी सरकार है। इसलिए इस बार सुर जरा बदले बदले हैं।

देरी और धीमी गति से आए इस मानसून को लेकर शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि सरकार ने किसानों की सभी समस्याओं के लिए आपात योजना बनाई है। इसके अलावा केंद्रीय इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी केंद्र से पूरी सहायता का आश्वसान दिया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सामन्य से कम होने वाली बारिश से किसानों को हताश नहीं होने का आग्रह किया। उन्होंने कहा की हमने इस विकट स्थिति से उबरने के लिए सभी इंतज़ाम कर लिए है। उन्होंने बताया की एक आपात योजना के तहत हमने कम वर्षा में फसल पैदा करने की रणनीति तय की है।

साथ ही इन फसलों के लिए किसानों को बीज उपलब्ध कराने के लिए 100 करोड़ की राशि भी स्वीकृत की है। कम वर्षा से होने वाली अन्न की कमी पर शिवराज ने कहा की हमारे पास जनता के लिए पर्याप्त भण्डार है। प्रदेश में आगामी दिनों में मानसून की अच्छी बारिश के लिए मुख्यमंत्री जल्द ही उज्जैन में महाकाल के दर्शन कर बारिश के लिए प्रार्थना भी करेंगे।

वहीं केंद्रीय इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी केंद्र द्वारा इस स्थति‍ से नि‍पटने के लि‍ए पर्याप्त सहायता का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा की अब देश और प्रदेश में BJP की सरकार है, इसीलिए केंद्र भी किसानों को इस विकट स्थिति से उबरने में पूरी मदद करेगी।

मदद खेतों तक पहुंचे ना पहुंचे, चाहे 100 करोड़ किसी घोटाले में गायब हो जाएं परंतु खबर तो राहत भरी है, पढ़ लो और खुश हो जाओ।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com