-->

Breaking News

बेनी को बिना मांगे सलाह देने की बुरी आदत

लखनऊ: पूर्व की संप्रग सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे बेनी प्रसाद वर्मा पर निशाना साधते हुए सपा ने कहा कि वह अपनी ही पार्टी कांग्रेस में अप्रासंगिक हो चुके हैं और अब सपा के सलाहकार बनने की कोशिश कर रहे हैं। सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने वर्मा का नाम लिए बिना कहा, ‘‘कुछ लोगों को बिना मांगे सलाह देने की बुरी आदत होती है। एक पूर्व केंद्रीय मंत्री उनमें सबसे आगे हैं। उनकी अपनी पार्टी में तो कोई उनकी सलाह पर चलता नहीं, इसलिए वह अब सपा के ही सलाहकार बनने की कोशिश कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अपनी पार्टी में ही अप्रासंगिक हो चुके नेता को अपनी कीमती सलाह कहीं और देनी चाहिए....सपा को उनकी मुफ्त की सलाह नहीं चाहिए। सपा में न तो उनकी जरूरत महसूस हो रही है और ना ही उनके लिए कोई स्थान रिक्त है।’’ उल्लेखनीय है कि बेनी ने कल कहा था कि केन्द्र की भाजपा सरकार अगर उत्तर प्रदेश सरकार को अस्थिर करने की साजिश करती है। ऐसी स्थिति में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव चाहें तो वह उनकी मदद भी कर सकते है।सपा में शामिल होने की चर्चाओं के बारे में पूछे जाने पर बेनी ने कहा था कि उनके बयान को गलत ढंग से समझा गया। वह चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार गिरे नहीं। अगर भाजपा कोई ऐसा प्रयास करेगी तो वह उसे रोकने के लिए सपा की मदद कर सकते है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com