100 दिन में कालाधान क्यों वापस नहीं लाए मोदी : कांग्रेस
नई दिल्ली : गैरकानूनी विदेशी खातों की घोषणा एवं उससे विपक्षी दल को होने वाली शर्मिंदगी से जुड़े वित्त मंत्री अरूण जेटली के बयान के संदर्भ में कांग्रेस ने जेटली पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें चुनौती दी है कि वे ‘आधे-अधूरे सच’ और ‘चुनिंदा खुलासों’ के बजाय पूरी सूचना के साथ सामने आएं।
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के संचार विभाग के अध्यक्ष अजय माकन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘कांग्रेस ऐसी किसी धमकी से ब्लैकमेल होने वाली नहीं है। कांग्रेस पार्टी व्यक्तियों से उपर है। जो भी संलिप्त पाया जाए, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन यह बदले की भावना से प्रेरित या आधा सच नहीं होना चाहिए।’ कालेधन के मुद्दे पर सत्ताधारी भाजपा और कांग्रेस के बीच वाक्युद्ध की स्थिति आ पहुंची है। सरकार ने हाल ही में उच्चतम न्यायालय को बताया था कि वह स्विस बैंक खाताधारकों के नामों का खुलासा नहीं कर सकती। संप्रग सरकार ने भी इससे पहले ऐसा ही रूख अपनाया हुआ था। उन्होंने कहा कि मोदी ने 100 दिनों में कालाधन वापस लाने का वादा किया था, वह पूरा क्यों नहीं हुआ।
जब कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर इस मुद्दे को लेकर ‘पाखंड करने’ का आरोप लगाया तो कल जेटली ने कहा ‘नाम ( कालेधन के खाताधारकों के नाम ) जल्दी ही सार्वजनिक कर दिए जाएंगे। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि जब नाम सार्वजनिक किए जाएंगे, तब मुझे (भाजपा को) कोई शर्मिंदगी नहीं होगी। इन नामों की वजह से कांग्रेस पार्टी को जरूर कुछ शर्मिंदगी होगी।’
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के संचार विभाग के अध्यक्ष अजय माकन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘कांग्रेस ऐसी किसी धमकी से ब्लैकमेल होने वाली नहीं है। कांग्रेस पार्टी व्यक्तियों से उपर है। जो भी संलिप्त पाया जाए, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन यह बदले की भावना से प्रेरित या आधा सच नहीं होना चाहिए।’ कालेधन के मुद्दे पर सत्ताधारी भाजपा और कांग्रेस के बीच वाक्युद्ध की स्थिति आ पहुंची है। सरकार ने हाल ही में उच्चतम न्यायालय को बताया था कि वह स्विस बैंक खाताधारकों के नामों का खुलासा नहीं कर सकती। संप्रग सरकार ने भी इससे पहले ऐसा ही रूख अपनाया हुआ था। उन्होंने कहा कि मोदी ने 100 दिनों में कालाधन वापस लाने का वादा किया था, वह पूरा क्यों नहीं हुआ।
जब कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर इस मुद्दे को लेकर ‘पाखंड करने’ का आरोप लगाया तो कल जेटली ने कहा ‘नाम ( कालेधन के खाताधारकों के नाम ) जल्दी ही सार्वजनिक कर दिए जाएंगे। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि जब नाम सार्वजनिक किए जाएंगे, तब मुझे (भाजपा को) कोई शर्मिंदगी नहीं होगी। इन नामों की वजह से कांग्रेस पार्टी को जरूर कुछ शर्मिंदगी होगी।’
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com