-->

Breaking News

भारत ने ब्रिटेन को 2-1 से हराकर जीता खिताब

जोहोर बाहरू (मलेशिया) : पेनल्टी कार्नर विशेषज्ञ हरमनप्रीत सिंह के अंतिम हूटर बजने से चंद सेकेंड पहले किये गये निर्णायक गोल की मदद से मौजूदा चैंपियन भारत ने आज यहां रोमांचक फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को 2-1 से हराकर सुल्तान जोहोर कप जूनियर हाकी टूर्नामेंट में अपना खिताब बरकरार रखा।

तमन दया हाकी स्टेडियम में पहला हाफ गोलरहित छूटने के बाद हरमनप्रीत ने दूसरे हाफ में अपनी स्टिक और समझबूझ का कमाल दिखाया। जब दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर चल रही थी तब उन्होंने आखिरी पलों में पेनल्टी कार्नर पर अपना दूसरा गोल दागकर भारत को चैंपियन बनाया।

इससे पहले हरमनप्रीत ने 45वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर ही गोल करके भारत को बढ़त दिलायी थी लेकिन प्रारंभिक चरण में अजेय रहे ब्रिटेन के सैमुअल फ्रेंच 53वें मिनट में बराबरी का गोल करने में सफल रहे। फ्रेंच ने भी पेनल्टी कार्नर पर गोल किया। हरमनप्रीत को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

भारत इस तरह से पहली ऐसी टीम बन गयी है जो इस टूर्नामेंट में खिताब बरकरार रखने में सफल रही। इस टूर्नामेंट की शुरूआत 2011 में हुई थी। मलेशिया ने शुरूआती जबकि जर्मनी ने 2012 में खिताब जीता था। ब्रिटेन ने प्रारंभिक चरण में भारत को 2-0 से हराया था लेकिन भारतीय जूनियर टीम आज उसका बदला चुकता करने में भी सफल रही।

पहले हाफ के आखिरी दस मिनटों में खेल में काफी तेजी देखी गयी और दोनों टीमों ने गोल करने के लिये जवाबी हमलों का सहारा लिया। ब्रिटेन को 28वें मिनट में गोल करने का मौका मिला। डिफेंडर वरूण कुमार की गलती से उसके खिलाड़ियों ने भारतीय रक्षापंक्ति में सेंध लगायी लेकिन जरमनप्रीत सिंह ने गोलमुख पर शानदार बचाव करके टीम पर आया खतरा टाल दिया। इसके तुरंत बाद ब्रिटेन ने भारतीयों का जवाबी हमला नाकाम किया।

अब ब्रिटेन की बारी थी जिसके खिलाड़ी जवाबी हमला करते हुए आगे बढ़े लेकिन इस बार फिर से पांडे उनकी राह पर खड़े हो गये। मध्यांतर तक दोनों टीमें 0-0 से बराबरी पर थी। पांडे ने दूसरे हाफ में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और शुरू में ही एक बेहतरीन गोल बचाया। भारत को इसके बाद पहला पेनल्टी कार्नर मिला जिसे हरमनप्रीत सिंह ने गोल में बदलकर टीम को बढ़त दिला दी। इस गोल से वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी भी बन गये। भारत को 52वें मिनट में दूसरा पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन वरूण कुमार गोल करने में असफल रहे।

इस पर रेफरी ने उन्हें ग्रीन कार्ड दिखा दिया जिससे विवाद पैदा हो गया। इसके बाद सुबोध टिर्की को गोलकीपिंग का जिम्मा संभालना पड़ा। आखिरी क्षणों में दोनों टीमों ने गोल करने के लिये जी जान लगा दी लेकिन सफलता भारत को मिली। जब अंतिम हूटर बजने के लिये कुछ सेकेंड का समय बचा था तब भारत को पेनल्टी कार्नर मिला और हरमनप्रीत ने फिर से साबित कर दिया कि पेनल्टी को गोल में बदलने में उनका जवाब नहीं। इससे पहले आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 6-2 से हराकर तीसरा जबकि मेजबान मलेशिया ने पाकिस्तान को 3-1 से हराकर छह देशों के इस टूर्नामेंट में पांचवां स्थान हासिल किया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com