-->

Breaking News

अमर सिंह-मुलायम की मुलाकात, राज्य सभा का मिलेगा टिकट?

लखनऊ: अमर सिंह के एक बार फिर से समाजवादी पार्टी में लौटने की अटकलें तेज हो गई हैं। बुधवार को समाजवादी पार्टी से अलग हो चुके राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की। मुलायम के दिल्ली आवास पर हुई इस मुलाकात में यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद थे। लिहाजा अमर सिंह की सपा वापसी की सियासी अटकलबाजी एक नए सिरे से शुरू हो गई है। यह अमर सिंह और मुलायम सिंह यादव के बीच हुई तीसरी अहम मुलाकात है।

गौर हो कि समाजवादी पार्टी का मुस्लिम चेहरा आजम खां और अमर सिंह में बढ़े विवाद के बाद अमर सिंह को सपा से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। 20 नवंबर को राज्यसभा के सांसदों का चुनाव है। उत्तर प्रदेश की दस राज्यसभा सांसदों का चुनाव 20 नवंबर को होना है। जिसमें 6 सीटें सपा, 2 बसपा, 1 भाजपा, जबकि कांग्रेस-आरएलडी की 1 सीट है। माना जा रहा है कि शुक्रवार को सपा की संसदीय दल की बैठक में उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है। इसी बैठक के मद्देनजर यह माना जा रहा है कि अमर सिंह को समाजवादी पार्टी की तरफ से राज्य सभा का टिकट दिया जा सकता है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com