-->

Breaking News

कांग्रेस की पराजय के बाद हुड्डा ने दिया इस्तीफा

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार के बाद रविवार शाम को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मुख्यमंत्री देर शाम राजभवन पहुंचे व राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी को इस्तीफा सौंपा। राज्यपाल ने उनसे वैकल्पिक व्यवस्था होने तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया है।

कांग्रेस ने चुनाव हुड्डा के नेतृत्व में लड़ा था और वे ही स्टार प्रचारक की भूमिका में थे। पार्टी ने उनकी मर्जी से ही अधिकांश सीटों पर उम्मीदवार तय किए। हुड्डा अपनी सीट अच्छे अंतर से जीत गए, लेकिन उनके मंत्रिमंडल में शामिल कई धुरंधर हार गए। उनकी सरकार में मंत्री रहीं किरण चौधरी व गीता भुक्कल चुनाव जीतने में कामयाब रहीं जबकि कैप्टन अजय यादव, आफताब अहमद सरीखे दिग्गज चुनाव हार गए।

अपना इस्तीफा देने से पहले हुड्डा ने राज्य सरकार के अफसरों के साथ एक मीटिंग की। राजभवन से लौटने पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वह जनादेश को वे स्वीकार करते हैं, क्योंकि प्रजातंत्र में जनता का फैसला सर्वोपरि होता है। उन्होंने कहा कि चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में आए नतीजों की वह स्वयं जिम्मेवारी लेते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाली सरकार प्रदेश के विकास की रफ्तार को धीमी नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि राज्य के हित में नई सरकार के निर्णयों का वे स्वागत करेंगे और अपना पूरा सहयोग देंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी राजनैतिक द्वेष की भावना से कार्य नहीं किया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com