-->

Breaking News

पर्यवेक्षक बनकर आज मुंबई जाएंगे राजनाथ

नई दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज यह फैसला करने के लिए मुंबई का दौरा करेंगे कि महाराष्ट्र में बनने जा रही भाजपा सरकार का नेतृत्व कौन करेगा।

सिंह ने रविवार को एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘मैं सोमवार को भाजपा विधायक दल के नेता का फैसला करने के लिए महाराष्ट्र जा रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘अब तक हमने महाराष्ट्र या हरियाणा के मुख्यमंत्रियों पर कोई फैसला नहीं किया है।’ भारतीय महिला प्रेस कोर की स्थापना दिवस समारोह के इतर सवालों के जवाब देते हुए राजनाथ सिंह ने यह बात कही। संसदीय बोर्ड की बैठक में हिस्सा लेने के तुरंत बाद वह समारोह में पहुंचे थे।

उन्होंने कहा कि भाजपा महाराष्ट्र में गठबंधन का प्रयास करेगी। राज्य की 288 सीटों में से पार्टी को 122 सीटें मिली हैं पर बहुमत के लिए 145 सीटें चाहिए।

राजनाथ ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में एक बार फिर भरोसा जताने के लिए महाराष्ट्र एवं हरियाणा के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। हमारी ताकत बढ़ी है।’

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com