-->

Breaking News

महाराष्ट्र में बीजेपी की पहली सरकार संभालेंगे फड़णवीस

मुंबई : केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को महाराष्ट्र में देवेंद्र फड़णवीस के नेतृत्व में पार्टी की पहली सरकार बनाने की ओर कदम बढ़ाया। फड़णवीस 31 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

मंगलवार को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद फडणवीस भाजपा महासचिव राजीव प्रताप रूड़ी, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, प्रदेश कोर कमेटी के सदस्यों एकनाथ खड़से और विनोद तावड़े के अलावा सहयोगी दल आरपीआई के रामदास अठावले और आरएसपी के महादेव जानकर के साथ राज्यपाल सी विद्यासागर राव से मिले और सरकार बनाने का दावा पेश किया।

राव से मुलाकात के बाद फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा कि हमने राज्यपाल को पत्र सौंपकर सरकार बनाने का अवसर देने का अनुरोध किया है। राज्यपाल ने हमें 31 अक्तूबर को शपथ ग्रहण करने के बाद 15 दिन में बहुमत साबित करने को कहा है। भाजपा महासचिव और महाराष्ट्र के प्रभारी जेपी नड्डा ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह शाम चार बजे आयोजित होगा और गठबंधन सरकार बनाने को लेकर पूर्व सहयोगी शिवसेना के साथ बातचीत अब भी चल रही है।

नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से चौथी बार विधायक निर्वाचित हुए 44 वर्षीय फडणवीस के संघ से अच्छे संबंध हैं और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का करीबी माना जाता है। वह शिवसेना के मनोहर जोशी के बाद राज्य में दूसरे ब्राह्मण मुख्यमंत्री होंगे।

फड़नवीस के नेतृत्व में नई सरकार मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में शपथ लेगी और इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनकी कैबिनेट के कई सदस्य तथा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री उपस्थित होंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े होने की पृष्ठभूमि वाले फड़नवीस को प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का समर्थन है। वह राज्य विधानसभा के चुनाव में भाजपा के सबसे बड़े दल के रूप में उभरने के बाद से मुख्यमंत्री पद के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे थे, हालांकि पार्टी के कुछ दूसरे वरिष्ठ नेताओं की निगाहें भी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर थीं।

बहरहाल, भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने यह सुनिश्चित किया कि नागपुर से चार बार से विधायक चुने जा रहे फड़नवीस का सभी समर्थन करें। फड़नवीस साफ-सुथरी छवि के नेता माने जाते हैं। उत्तर महाराष्ट्र में भाजपा के कद्दावर नेता खड़से, मुख्यमंत्री पद के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नाम की पैरवी करने वाले मुंगंतीवार तथा भाजपा के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की पुत्री पंकजा मुंडे ने या तो फड़नवीस के नाम का प्रस्ताव दिया या फिर इसका अनुमोदन किया। मराठा राजनीति और नेताओं के दबदबे वाले राज्य महाराष्ट्र में फड़नवीस दूसरे ब्राह्मण मुख्यमंत्री होंगे। इससे पहले शिवसेना के मनोहर जोशी ब्राह्मण मुख्यमंत्री बने थे।

चुनावी रैली में मोदी ने फड़नवीस को ‘देश को मिला नागपुर का उपहार’ का करार दिया था। फड़नवीस ने राज्य में भाजपा की उस वक्त अगुवाई की है जब लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com