सरकार बनाने के लिए शिवसेना के समर्थन की जरूरत नहीं
पटना : भाजपा ने दावा किया कि वह अपने बलबूते हरियाणा और महाराष्ट्र में सरकार बनाएगी और उसे महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए उसे शिवसेना के समर्थन की जरूरत नहीं पडेगी। हालांकि वह केंद्र में पूर्ववत राजग के घटक दल के तौर पर बनी रहेगी।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पूरा यकीन है कि हम हरियाणा और महाराष्ट्र में सरकार बनाएंगे और चुनावी सर्वेक्षण भी इन दोनों राज्यों में भाजपा के बहुमत पाने की ओर इंगित कर रहे हैं।
यह पूछे जाने पर कि अगर महाराष्ट्र में भाजपा बहुमत पाने में विफल रहती है तो क्या वह शिवसेना की मदद लेगी शाहनवाज ने कहा कि ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होगी क्योंकि हम वहां बहुमत हासिल करेंगे और महाराष्ट्र के पास पहली बार भाजपा का मुख्यमंत्री होगा।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना को भाजपा ने नहीं छोडा बल्कि उसने हमारा साथ छोडा है और केंद्र में वे अभी भी सरकार में शामिल हैं तथा उसके नेता अनंत गीते भारी उद्योग और सार्वजनिक उपक्रम के मंत्री हैं तथा वृहन्न मुबई महानगर पालिका को दोनों दल साथ मिलकर चला रही है।
शाहनवाज ने शिवसेना के लिए भाजपा के दरवाजे खुले होने की ओर इशारा करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान शिवसेना के खिलाफ बोलने से परहेज किया।
महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव को भाजपा के पक्ष में करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए शाहनवाज ने कहा कि इन दोनों प्रदेशों के लोगों ने मोदी के नेतृत्व में और भाजपा सरकार के साथ मिलकर इन दोनों प्रदेशों के विकास के वादे के प्रति विश्वास व्यक्त किया है।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जनता ने नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा मंहगाई पर काबू पाने के लिए उठाए गए सकारात्मक कदम पर मुहर लगा दी है और केंद्र को कालाधन वापस लाने में भी सफलता मिलेगी। जैसे स्विट्जरलैंड अपने बैंकों में जमा भारतीयों की अवैध संपत्ति के बारे में जानकारी देने के लिए तैयार हो गया है।
परोक्ष रूप से जदयू-राजद-कांग्रेस गठबंधन के संदर्भ में नरेंद्र मोदी के घोर विरोधी नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए शाहनवाज ने कहा कि घबराहट में वे जो भी निर्णय लें लेकिन महाराष्ट्र और हरियाणा में मोदी के मन की सरकार बनने के बाद बिहार और झारखंड में भी मोदी के मन की सरकार बनानी है। लोगों का विश्वास नरेंद्र मोदी पर है।
विधानसभा चुनाव के पूर्व हरियाणा में जनहित पार्टी और महाराष्ट्र में शिवसेना के अलग हो जाने की तरह ही अगले साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के समय लोक जनशक्ति पार्टी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अलग होने की संभावना के बारे पूछे जाने पर शाहनवाज ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी राजग में बने रहेंगे और बिहार में घटक दलों के सहयोग से सरकार बनेगी। बिहार में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में पूछे जाने पर शाहनवाज ने कहा कि इसके बारे में निर्णय पार्टी की संसदीय बोर्ड करेगी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com