रुझानों से उत्साहित होकर बीजेपी ने कहा- 'भारत की राजनीति बदल रही है'
नई दिल्ली: हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रूझानों मे बीजेपी को साफ बहुमत मिलता दिख रहा है। इससे बीजेपी खेमे में खुशी की लहर है। अगर रुझानों और नतीजों में ज्यादा फेरबदल नहीं हुआ तो महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी की सरकार बननी तय है।
कांग्रेस नेता और मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इन रुझानों से यह साफ है कि भारत की राजनीति बदल रही है। उन्होंने कहा कि मोदी जी की अगुवाई में हमने लोकसभा का चुनाव लड़ा और जिसमें कामयाब हुए और अब उनकी लहर का सिलसिला विधानसभा चुनावों में भी जारी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों राज्यों में बीजेपी की बहुमत की सरकार बनेगी।
गौर हो कि महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतगणना के शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भारी बढ़त बना ली है। अब तक प्राप्त रुझानों के अनुसार, महाराष्ट्र में बीजेपी 96 विधानसभा सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, शिवसेना 44 सीटों पर आगे है। उधर, हरियाणा में बीजेपी 45 और कांग्रेस 10 सीटों पर आगे चल रही है। रुझानों के अनुसार, बीजेपी हरियाणा में बहुमत के करीब पहुंच गई है।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com