-->

Breaking News

डेनमार्क ओपन: सिंधु, श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में

ओडेंसे। डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन आज भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु और किदांबी श्रीकांत ने क्रमश: महिला एवं पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। विश्व चैंपियनशिप में दो बार कांस्य जीत चुकीं सिंधु ने जहां दूसरे दौर के मैच में रूस की कसेनिया पोलीकार्पोवा को हराया वहीं, श्रीकांत ने दूसरे दौर में चीनी ताइपे के जेन हाओ सू को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

विश्व वरीयता में 10वें स्थान पर मौजूद सिंधु ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर के मुकाबले में सीधे गेमों में 21-17, 21-19 से मात दी। पहले दौर में हांगकांग की प्यूई यिन यिप के खिलाफ कड़ा संघर्ष करने वाली सिंधु को इस मैच में भी कठिन चुनौती मिली, हालांकि वह 31 मिनट में यह मैच अपने नाम करने में कामयाब रहीं।

पी वी सिंधु ने शुरुआती चार अंक हासिल कर पहले गेम की शानदार शुरुआत की। पहले गेम में पी वी सिंधु लगातार सर्वाधिक पांच अंक हासिल करने में सफल रहीं और 14-6 की बढ़त ले चुकी थीं, हालांकि पोलीकार्पोवा ने वापसी करते हुए स्कोर 19-17 पर ला दिया। पी वी सिंधु ने हालांकि आखिरी दो अंक हासिल कर पहला गेम अपने नाम कर लिया।

दूसरे गेम में भी पी वी सिंधु लगभग पूरे गेम में बढ़त बनाए रखने में कामयाब रहीं, लेकिन 15-20 से पिछड़ रहीं पोलीकार्पोवा ने जबरदस्त वापसी करते हुए स्कोर 19-20 कर गेम को रोमांचक मोड़ पर ला दिया। पी वी सिंधु ने लेकिन धैर्य से काम लेते हुए आखिरी अंक जीत दूसरा गेम भी जीत लिया।

पी वी सिंधु और पोलीकार्पोवा के बीच यह पहली टक्कर थी। पी वी सिंधु अब क्वार्टर फाइनल में जापान की आकाने यामागुची और चौथी वरीय दक्षिण कोरिया की जी ह्यून सुंग के बीच की विजेता से भिड़ेंगी। पुरुष एकल वर्ग में श्रीकांत ने 45 मिनट तक चले मुकाबले में जेन हाओ सू को 21-15, 21-12 से हराया। पहले गेम में हाओ सू ने श्रीकांत को कड़ी टक्कर दी एक समय स्कोर 10-10 से बराबरी पर चल रहा था। श्रीकांत ने लेकिन इसके बाद लगातार अंक हासिल करते हुए 19-12 की बड़ी बढ़त ले ली और अंतत: जीत हासिल की।

दूसरे गेम में श्रीकांत और बेहतर नजर आए। दूसरे गेम में श्रीकांत ने 5-5 के स्कोर के बाद जबरदस्त खेल दिखाया और लगातार सर्वाधिक 10 अंक अर्जित करते हुए 19-7 से बड़ी बढ़त ले ली। श्रीकांत अब क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान के केंटो मोमोटा और सातवें वरीय दक्षिण कोरिया के वान हो सोन के बीच विजेता से भिड़ेंगे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com