-->

Breaking News

मोदी से मिले सचिन,जताई गांव गोद लेने की इच्छा!

नई दिल्ली। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत एक गांव गोद लेकर उसे आदर्श गांव बनाने की इच्छा जताई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि वो सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत आगे एक गांव को गोद लेना चाह रहे हैं। उन्होंने स्कूल-कॉलेजों में स्पोर्ट्स के विकास के लिए काम करने की इच्छा भी जताई।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर कहा है कि उनको ये जानकर खुशी हुई है कि खेल के लीजेंड सचिन तेंदुलकर सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत एक गांव को गोद लेंगे।

गौरतलब है कि भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत’ अभियान से भी जुड़े हैं और इस अभियान को आगे बढ़ाने की अपील लोगों से करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्वच्छता अभियान’ के लिए 9 लोगों की श्रृंखला में मास्टर ब्लास्टर सचिन का भी नाम जोड़ा है। जिसे सचिन आगे बढ़ा रहे हैं।

मालूम हो कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत सांसदों को तीन गांव गोद लेने होंगे और उनका विकास एक आदर्श गांव के रूप में करना होगा। एक गांव में विकास का काम साल 2016 तक पूरा किया जाना होगा और दो अन्य गांवों का विकास 2019 तक करना होगा। उन्होंने कहा कि सांसद आदर्श योजना की तीन अनूठी विशेषताएं होनी चाहिए। यह मांग पर आधारित हो, समाज द्वारा प्रेरित हो और इसमें जनता की भागीदारी होनी चाहिए।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com