-->

Breaking News

मिशन स्वच्छ भारत से जुड़े रामदेव, लगाई झाड़ू

नई दिल्ली। योगगुरु बाबा रामदेव स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ गए हैं। बाबा रामदेव ने पीएम मोदी के मिशन क्लीन इंडिया अभियान से जुड़ते हुए हरिद्वार के कनखल में साफ-सफाई करवाई। बाबा रामदेव ने जेसीबी मशीन लगवाकर पूरे इलाके की सफाई करवाई और कहा कि वो रोजाना दो घंटे साफ सफाई का काम करेंगे।

रामदेव ने कहा कि जब पूरा भारत साफ होगा तो देश में धर्म का राज होगा। बाबा रामदेव ने हरिद्वार और ऋषिकेश को आदर्श के रूप में स्थापित करने का भी आह्ववान किया। उधर महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव ने भी मुंबई में झाड़ू लगाकर स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाया।

गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी जिसके बाद कई जानी-मानी हस्तियों ने इस अभियान से जुड़ने का फैसला किया। मोदी के इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए योगगुरु रामदेव ने भी इस मुहिम से जुड़ने का फैसला किया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com