-->

Breaking News

राम मंदिर पर केंद्र सरकार को देना होगा कुछ और वक्त: संघ

लखनऊ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने की उम्मीद तो जतायी लेकिन कहा कि इसके लिए केन्द्र सरकार को कुछ वक्त देना होगा।

संघ ने सोमवार को कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में राम मंदिर मुद्दे का जिक्र किया है लेकिन कुछ समय इंतजार करना चाहिए। संघ की तीन दिवसीय बैठक के बाद सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी से जब संवाददाताओं ने सवाल किया कि क्या बैठक में राम मंदिर का मुद्दा उठा, तो जवाब में उन्होंने आशा व्यक्त की कि केन्द्र सरकार ‘राम मंदिर’ के मुद्दे को गंभीरता से लेगी क्योंकि हिन्दू समाज चाहता है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बने।

जोशी ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणापत्र में इस मुद्दे का उल्लेख किया है। ‘थोड़े समय हमें राह देखनी चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘राम मंदिर का मुद्दा हमेशा हम सबके विचार विमर्श में रहा है। राम मंदिर तो है.. ये बात मान लेनी चाहिए। उस मंदिर को विशाल बनाने की जरूरत है। वहां पूजा पाठ होता है और हजारों की संख्या में लोग दर्शन करने जाते हैं। हिन्दू समाज चाहता है कि वहां विशाल मंदिर बने।’ महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जबर्दस्त जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए जोशी ने कहा कि लोकसभा चुनावों से परिवर्तन की जो लहर चली है, वह अब भी चल रही है।

यह पूछने पर कि क्या भाजपा काले धन के मुद्दे पर ‘यू टर्न’ ले रही है, उन्होंने कहा, ‘काले धन के मुद्दे पर भाजपा कोई ‘यू टर्न’ नहीं ले रही है.. ऐसा होना नहीं चाहिए। जो जटिलताएं हैं, उन्हें दूर कर चुनावी घोषणापत्र में जनता से किये गये वायदों को पूरा करना चाहिए।’

यह पूछने पर कि क्या महाराष्ट्र में सरकार गठन में शिवसेना या राकांपा का सहयोग लिया जाएगा, जोशी ने कहा कि इस बारे में फैसला भाजपा को करना है। उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनावों के लिए क्या रणनीति होगी, इस सवाल पर जोशी ने कहा कि इस बारे में भाजपा फैसला करेगी और भाजपा के लिए जमीन तैयार करना संघ की जिम्मेदारी नहीं है।

यह कहे जाने पर कि लोकसभा चुनाव के दौरान संघ ने भाजपा की मदद की थी, उन्होंने कहा कि संघ ने भाजपा के लिए कोई कार्य नहीं किया था बल्कि मतदाताओं में जागरूकता फैलाने का कार्य किया था ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान करने आगे आयें।

लव जिहाद के बारे में उन्होंने कहा कि यह समस्या पिछले 15 साल से समाज में है मगर महिला खिलाड़ी तारा शाहदेव प्रकरण सामने आने के बाद यह मुद्दा अधिक चर्चा में आया। यह सामाजिक समस्या है। इसे किसी संप्रदाय से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। प्रशासन को इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए।

हरियाणा और उत्तर प्रदेश में ‘झूठी शान के लिए हत्या’ से जुड़े मामलों पर सवाल किये जाने पर जोशी ने कहा कि युवा वर्ग को इस बारे में चेतना जागृत करनी चाहिए। ‘ऐसी जो भी गैर कानूनी, अवैध और अत्याचार की घटनाएं हैं, हम उनका प्रखर शब्दों में विरोध करते आये हैं और हम ऐसी घटनाओं को गलत मानते हैं।’ भारत से बाहर संघ कितने देशों में कार्य कर रहा है, इस सवाल पर जोशी ने कहा, ‘भारत के बाहर आरएसएस का काम किसी भी देश में नहीं है। संघ का काम केवल भारत की सीमाओं में चलता है। अन्य देशों में संघ के स्वयंसेवक हिन्दू समाज को एकजुट करने का प्रयत्न जरूर कर रहे हैं और 45 देशों में ऐसे कार्य चल रहे हैं।’

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com