-->

Breaking News

नीतीश ने फिर मोदी पर साधा निशाना

दरभंगा : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि रविवार को सिद्धांत विहीन राजनीति का बोलबाला हो गया है।

एक कार्यक्रम में नीतीश ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सिद्धांत विहीन राजनीति का बोलबाला हो गया है। उन्होंने कहा कि गांधीजी ने राजनीति में सिद्धांत और आदर्श की रक्षा पर बल दिया था लेकिन आज उनके सिद्धांतों एवं आदर्शों का फायदे के लिए उपयोग हो रहा है, पर कोई उस पर अमल नहीं कर रहा है।

नीतीश ने स्वयं द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया, लोकनायक जयप्रकाश नारायण एवं कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांतों की राजनीति करने का दावा करते हुए कहा कि सिद्धांतों की रक्षा के लिए वह कई पदों की कुर्बानी दे सकते हैं।

नीतीश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिए बगैर उनपर निशाना साधते हुए कहा कि स्वच्छता कहने मात्र से नहीं होता इसके लिए मन की स्वच्छता जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज लोगों के मन में जहर भरा जा रहा है। नीतीश ने कहा कि गांधी ने कहा था कि अच्छी साधना के लिए साधक भी अच्छा होना जरूरी है। नीतीश ने कहा कि साधना की पवित्रता और सिद्धांत के प्रति निष्ठा नहीं रहे तो ऐसी राजनीति नहीं करनी चाहिए।

नीतीश ने गांधी दर्शन की चर्चा करते हुए कहा कि गांधीजी ने बिना कर्म के धन, आत्मा के बिना सुख, चरित्र के बिना ज्ञान, नैतिकता के बिना व्यापार, मानवता के बिना विज्ञान, त्याग के बिना पूजा और सिद्धांत के बिना राजनीति नहीं करने की सलाह दी है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com