-->

Breaking News

शाहरुख ने ममता बनर्जी से मुलाकात की

कोलकाता: बॉलीवुड के सुपरस्टार और पश्चिम बंगाल के ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान हाल ही में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से उनके कार्यालय में मुलाकात की।

राज्य सचिवालय में ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद शाहरख ने ट्वीट किया, ‘‘कोलकाता में मै जब भी ममता दी से मिलता हूं तो मैं हमेशा जीवन के प्रति बहुत उत्साहित हो जाता हूं।’’ फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की टीम भी 48 वर्ष के इस अभिनेता के साथ थी।

इस फिल्म की निर्देशिका फराह खान ने मुख्यमंत्री के साथ एक सेल्फी भी क्लिक की। दीवाली पर रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा रुपये जुटा लिए हैं।

सेंट जेवियर कॉलेज के मैदान में फिल्म की टीम ने स्टेज पर इस फिल्म के गानों पर छात्रों के साथ डांस भी किया। खान ने कहा, ‘‘ जितना प्यार मुझे यहां कोलकाता में मिलता है उतना प्यार मुझे कहीं और नहीं मिलता।’’

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com