कलेक्टर ने ‘मिल बांचे कार्यक्रम’ के बाद 4 शिक्षकों को किया निलंबित
अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के आदिवासी बहुल्य गांव टकनेरी के सरकारी विद्यालय के 4 शिक्षकों को कलेक्टर ने रविवार को निलंबित कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ‘मिल बांचे कार्यक्रम’ के तहत अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने शनिवार को जिले के कई स्कूलों में जाकर बच्चों को पढ़ाया था। इसी कार्यक्रम के तहत जिला कलेक्टर बीएस जामोद ने भी शनिवार को आदिवासी बहुल्य टकनेरी गांव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर बच्चों की क्लास ली थी। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के बच्चों से पढाई और लिखाई की जानकारी ली और उन्हें पढाया। यहां बच्चों के पढाई के निम्न स्तर को देखते हुये उन्होंंने विद्यालय में पदस्थ 4 सहायक शिक्षकों को रविवार को निलंबित कर दिया। उन्होंने जिला पंचायत सी.ई.ओ को विद्यालय के शिक्षकों को बदलने के निर्देश भी दिये हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com