-->

Breaking News

स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ी सानिया

हैदराबाद : टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी आज स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ गयीं। उन्होंने गुरुवार को शहर की सड़कों को साफ किया और बाद में साथी खिलाड़ियों व बॉलीवुड की हस्तियों सहित नौ लोगों को इस अभियान से जुड़ने के लिए नामित किया। उद्योगपति अनिल अंबानी ने सानिया को नामित किया।

सानिया गुरुवार को अपने पिता इमरान और अपनी टीम के साथ झाड़ू पकड़कर शहर की सड़कों को साफ करने के लिए निकली। एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता ने इसके बाद अपने ट्विटर पेज पर इसका वीडियो डाला। उन्होंने अपने संदेश में कहा, ‘हम इस तरह से अपना योगदान देने की कोशिश कर रहे हैं। उम्मीद है कि इसका अनुसरण किया जाएगा। हमें यह अभियान जारी रखना होगा और इसलिए मैं नौ लोगों को नामित कर रही हूं।’

उन्होंने अपने साथी टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन, स्क्वाश खिलाड़ी दीपिका पल्लिकल, बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु, 2008 ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान, अभिनेता रितेश देशमुख, निर्देशक साजिद खान, तेलुगु फिल्मों के स्टार रामचरण और तेलंगाना के राजनीतिज्ञ के.टी. रामाराव को नामित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती के अवसर स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की थी। उन्होंने देशवासियों से इस अभियान में जुड़ने की अपील की थी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com