-->

Breaking News

कश्‍मीर पर बोले बिलावल, तो लंदन में लगने लगे, 'Go Bilawal Go' के नारे

लंदन। रविवार को पाकिस्‍तान ने लंदन में कश्‍मीर पर 'मिलियन मार्च' के नाम पर जो ड्रामा किया, उसमें उसकी ही बेइज्‍जती हो गई। इस ड्रामे के हीरो थे बिलावल भुट्टो।

उन्‍हें पब्लिक की ओर से न सिर्फ हूटिंग का सामना करना पड़ा बल्कि अपने ऊपर फेंके गए अंडे और टमाटर की जिल्‍लत भी सहनी पड़ी। मिलियन मार्च के हीरो वही बिलावल हैं जिन्‍होंने करीब डेढ़ माह पूर्व भारत से कश्‍मीर की एक-एक इंच तक छीनने का दावा किया था।

बिलावल वापस जाओ

लंदन में मिलियन मार्च में शिरकत करने के लिए बिलावल खासतौर पर पाकिस्‍तान से गए थे लेकिन उन्‍हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। ट्रैफल्गर स्क्वॉयर से डाउनिंग स्ट्रीट तक आयोजित इस मार्च में बिलावल अंडे, टमाटर और बोतलें तक फेंकी गईं। यहां तक कि लोगों ने 'गो बिलावल गो' के नारे भी लगा डाले।

प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने कहा, 'यह मार्च कश्मीर के बारे में और कश्मीरियों के कल्याण के लिए था। बिलावल का यहां कुछ काम नहीं था। पाक के कब्‍जे वाले कश्‍मीर के पूर्व पीएम बैरिस्टर सुल्तान महमूद चौधरी ने इस मार्च को लीड किया।

फेल हुआ पाक का ड्रामा

ब्रिटेन में कश्मीर मसले को लेकर पाकिस्तान समर्थक गुट का लंदन के बीचोंबीच आयोजित विरोध मार्च पूरी तरह से फेल हो गया। मार्च में तख्तियां और झंडे लहराने के लिए सिर्फ कुछ सौ लोग ही इकट्ठा हो पाए। लोगों ने बिलावल को बोलने तक नहीं दिया।

हालांकि पुलिस ने बाद में भाषण के दौरान बाधा पैदा करने के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियों में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के चेयरमैन इमरान खान का भतीजा हसन नियाजी और पार्टी के अन्य समर्थक शामिल हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com