मुनाफावसूली जारी, सेंसेक्स 130 अंक फिसला
मुंबईः विदेशी बाजारों में मिले नकारात्मक संकेत और घरेलू स्तर पर शुरूआती करोबार में अबतक के रिकार्ड ऊंचाई को छूने पर हुई मुनाफावसूली और विदेशी संस्थागत निवेशकों के पिछले तीन सप्ताह में पहली बार बिकवाली करने से आज शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।
बी.एस.ई. का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 130.44 अंक अर्थात 0.46 प्रतिशत टूटकर 28032.85 अंक पर और नैशनल स्टाक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी 43.60 अंक अर्थात् 0.52 प्रतिशत गिरकर 8400 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 8382.30 अंक पर रहा। हालांकि सैंसेक्स गिरावट के बाद भी 28 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बना हुआ है।
शुरूआती कारोबार में करीब 30 अंकों की तेजी के साथ खुला सैंसेक्स थोडी ही देर बाद लिवाली के बल पर अबतक के रिकार्ड उच्चतम स्तर 28294.01 अंक पर पहुंच गया लेकिन बीच सत्र के बाद मुनाफावसूली और विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से यह 27963.51 अंक के निचले स्तर पर आ गया। अंत में पिछले दिवस के 28163.29 अंक की तुलना में 130.44 अंक फिसलकर 28032.85 अंक पर बंद हुआ।
इसी तरह निफ्टी भी मजबूत शुरूआत करते हुए करीब 25 अंक की बढत के साथ 8450.40 अंक पर खुला और यही इसका उच्चतम स्तर भी रहा। बीच सत्र के बाद मुनाफावसूली के दबाव में यह 8361.40 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। अंत में गत दिवस के 8425.90 अंक के मुकाबले 43.60 अंक फिसलकर 8382.30 अंक पर रहा।
बड़ी कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपिनयों पर भी मुनाफावसूली का दबाव देखा गई। बी.एस.ई. का मिडकैप 64.70 अंक उतरकर 10210.60 अंक पर और स्मालकैप 74.61 अंक गिरकर 11368.55 अंक पर बंद हुआ। बी.एस.ई. में कुल 3151 कंपनियों के शेयर में कारोबार हुआ जिनमें से 1217 फायदे में और 1838 नुक्सान में रहे जबकि 96 में स्थिरता रही।
बी.एस.ई. का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 130.44 अंक अर्थात 0.46 प्रतिशत टूटकर 28032.85 अंक पर और नैशनल स्टाक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी 43.60 अंक अर्थात् 0.52 प्रतिशत गिरकर 8400 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 8382.30 अंक पर रहा। हालांकि सैंसेक्स गिरावट के बाद भी 28 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बना हुआ है।
शुरूआती कारोबार में करीब 30 अंकों की तेजी के साथ खुला सैंसेक्स थोडी ही देर बाद लिवाली के बल पर अबतक के रिकार्ड उच्चतम स्तर 28294.01 अंक पर पहुंच गया लेकिन बीच सत्र के बाद मुनाफावसूली और विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से यह 27963.51 अंक के निचले स्तर पर आ गया। अंत में पिछले दिवस के 28163.29 अंक की तुलना में 130.44 अंक फिसलकर 28032.85 अंक पर बंद हुआ।
इसी तरह निफ्टी भी मजबूत शुरूआत करते हुए करीब 25 अंक की बढत के साथ 8450.40 अंक पर खुला और यही इसका उच्चतम स्तर भी रहा। बीच सत्र के बाद मुनाफावसूली के दबाव में यह 8361.40 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। अंत में गत दिवस के 8425.90 अंक के मुकाबले 43.60 अंक फिसलकर 8382.30 अंक पर रहा।
बड़ी कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपिनयों पर भी मुनाफावसूली का दबाव देखा गई। बी.एस.ई. का मिडकैप 64.70 अंक उतरकर 10210.60 अंक पर और स्मालकैप 74.61 अंक गिरकर 11368.55 अंक पर बंद हुआ। बी.एस.ई. में कुल 3151 कंपनियों के शेयर में कारोबार हुआ जिनमें से 1217 फायदे में और 1838 नुक्सान में रहे जबकि 96 में स्थिरता रही।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com