-->

Breaking News

तीन देशों की यात्रा के बाद पीएम मोदी फिजी से स्वदेश के लिए रवाना

सूवा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों की 10 दिवसीय यात्रा समाप्त करके आज स्वदेश के लिए रवाना हो गए। इस दौरान मोदी ने पूर्व एशिया, म्यामां में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन, आस्ट्रेलिया में जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अलावा आस्ट्रेलिया और फिजी में अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बातचीत की।

इंदिरा गांधी के बाद प्रशांत क्षेत्र के देश फिजी की यात्रा करने वाले मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं। इंदिरा गांधी 1981 में फिजी गई थीं। मोदी अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से फिजी की राजधानी सूवा से स्वदेश रवाना हुए।

प्रधानमंत्री ने फिजी में अपने समकक्ष फ्रैंक बेनिमारामा के साथ बातचीत की और उस देश को 8 करोड़ डालर की विकास एवं ऋण सहायता प्रदान करने की घोषणा की। मोदी ने फिजी के लिए 10 लाख डालर के स्पेशल एडप्टेशन फंड के साथ टेलीमेडिसिन और टेली एजुकेशन परियोजनाओं के विकास के प्रस्ताव की घोषणा की। प्रधानमंत्री ने फिजी की संसद को संबोधित किया और कहा कि भारत ‘डिजिटल फिजी’ के निर्माण को तैयार है। फिजी में संसदीय चुनाव के बाद वहां की संसद को संबोधित करने वाले मोदी पहले विदेश नेता हैं।

वीजा कारणों से यात्रा में असुविधा का जिक्र करते हुए मोदी ने प्रशांत क्षेत्र के सभी 14 द्वीपीय देशों के लिए आगमन पर वीजा (वीजा ऑन एराइवल) सुविधा की घोषणा की और उम्मीद व्यक्त की कि इससे लोगों के बीच बेहतर समझ बनाने और आदान प्रदान को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

आस्ट्रेलिया में चार नगरों की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और उनके समकक्ष टोनी एबट ने रक्षा, साइबर एवं नौवहन सुरक्षा तथा आतंकवाद से मुकाबला करने के अलावा आतंकी संगठनों के साथ विदेशी लड़ाकों के शामिल होने के खतरों समेत व्यापक सहयोग के ढांचे पर सहमति व्यक्त की।

मोदी 28 वर्ष में आस्ट्रेलिया जाने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं। मोदी ने इस दौरान आस्ट्रेलिया की संसद को भी संबोधित किया। दोनों देशों ने बहुप्रतिक्षित मुक्त व्यापार समझौते को अगले वर्ष की समाप्ति तक अंतिम रूप देने और असैन्य परमाणु करार को जल्द अमलीजामा पहनाने का भी निर्णय किया ताकि भारत को आस्ट्रेलिया से यूरेनियम की आपूर्ति का मार्ग प्रशस्त हो सके।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com