-->

Breaking News

17 साल पहले पिता ने भी ऐसे ही छोड़ी थी पार्टी

चेन्नै : सत्ता के हाशिए पर खड़ी कांग्रेस के साथ तमिलनाडु में वरिष्ठ नेता जीके वासन ने वही किया जो 17 साल पहले उनके पिता जीके मूपनार ने किया था।

एडीएमके के साथ चुनावी गठबंधन करने के कांग्रेस के फैसले से नाराज पिता मूपनार ने 1996 में पार्टी का दामन छोड़ दिया था और तमिल मनीला कांग्रेस के नाम से नयी पार्टी बना ली थी। यह अलग बात है कि उनके निधन के बाद वर्ष 2002 में उनकी बनाई पार्टी का कांग्रेस में ही विलय हो गया था।

वासन कांग्रेस के साथ 14 साल का सफर तय कर चुके हैं। आज उन्होंने ऐलान कर दिया कि वह तमिलनाडु में कामराज शासन वापस लाने के लिए नयी पार्टी का गठन करेंगे। उन्होंने पार्टी के नाम और अन्य बातों की घोषणा बाद में करेंगे।

कौन हैं जीके वासन-

49 साल के जीके वासन वासन कांग्रेस नीत यूपीए सरकार में मंत्री रहे हैं। इस बार के लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का स्वाद चखना पड़ा था। दिवंगत कांग्रेसी लीडर जीके मूपनार के बेटे जीके वासन अब अपनी नई पार्टी के साथ नई पारी शुरु करेंगे।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही तमिलनाडु कांग्रेस के अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया था जिसमें तर्क दए गए थे कि केंद्रीय नेतृत्व महत्वपूर्ण मसलों पर स्टेट यूनिट से विचार-विमर्श नहीं करता।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com