-->

Breaking News

उत्तर प्रदेश में 18 रेलगाडि़यां 45 दिनों के लिए रद्द

लखनऊ : भारतीय रेल ने ठंड बढ़ने के साथ होने वाले घने कोहरे के मद्देनजर उत्तर प्रदेश से चलने वाली 15 रेलगाडि़यां रद्द कर दी है। रेलगाडि़यां 31 दिसंबर से 15 फरवरी के बीच निरस्त रहेंगी।

एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि जिन रेलगाडियों को रद्द किया गया है, उनमें जनता एक्सप्रेस, इलाहाबाद-हरिद्वार एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस, लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस, बरौनी मेल, दिल्ली-सियालदह एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस शामिल हैं।

अधिकारी ने माना ने कि रेलगाडियां रद्द होने से यात्रियों को परेशानी होगी, लेकिन उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण वे असहाय हैं।

एक अधिकारी ने बताया, ''हम यात्रियों के जीवन और सुरक्षा के लिए खतरा मोल नहीं ले सकते और न ही उन्हें रेलगाडियों के परिचालन में होने वाली अंतहीन देरी का भाजक बना सकते हैं।'' अधिकारी ने बताया कि शहर की सीमाओं पर घने कोहरे के कारण 12 से ज्यादा रेलगाडियां देरी से चल रही हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में मौसम और खराब होगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com