मोदी आज कर रहे हैं गांवों को गोद लेने की बात, हमने 1990 में शुरू कर दिया था : मुलायम
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यंग्य करते हुए दावा किया है कि गांवों को गोद लेने और शौचालय बनवाने की योजनाएं उनकी नकल हैं।
मुलायम सिंह यादव ने प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, वह (मोदी) गांवों को गोद लेने की बात कर रहे हैं। हमने 1990 में ही गांव को गोद लेने की योजना चलाई थी। प्रधानमंत्री मेरी नकल कर रहे है। मैं यह सब पहले कर चुका हूं। गांवों में शौचालय बनवाने की योजना हमने 1990 में शुरू की थी।
प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान पर कटाक्ष करते हुए सपा मुखिया ने कहा, गंदगी गरीबी के कारण है, गरीबी मिटा दीजिए, गंदगी अपने आप खत्म हो जाएगी।
मुलायम ने इस मौके पर विधायकों और मंत्रियों समेत पार्टी के नेताओं को कम से कम दो-दो गांवों को विकास के लिए गोद लेने की सलाह देते हुए कहा, आप सब लोगों को कम से कम दो-दो गांवों का विकास सुनिश्चित करना चाहिए। मुलायम ने कहा, यदि आप सब लोग अपने-अपने क्षेत्रों में काम करें और अपनी जिम्मेदारी समझें, तो परिवर्तन दिखने लगेगा।
प्रधानमंत्री के विदेशी दौरों का स्वागत करते हुए सपा मुखिया ने कहा, मैं व्यक्तिगत रूप से मानता हूं कि यह अच्छा है कि वे विदेश दौरे कर रहे है। हमें अन्य देशों और पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध विकसित करने चाहिए तथा दुश्मनी कम करनी चाहिए। मैं उनसे पूछंगा कि कितने देशों से दोस्ताना बढ़ा है।
मुलायम सिंह यादव ने प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, वह (मोदी) गांवों को गोद लेने की बात कर रहे हैं। हमने 1990 में ही गांव को गोद लेने की योजना चलाई थी। प्रधानमंत्री मेरी नकल कर रहे है। मैं यह सब पहले कर चुका हूं। गांवों में शौचालय बनवाने की योजना हमने 1990 में शुरू की थी।
प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान पर कटाक्ष करते हुए सपा मुखिया ने कहा, गंदगी गरीबी के कारण है, गरीबी मिटा दीजिए, गंदगी अपने आप खत्म हो जाएगी।
मुलायम ने इस मौके पर विधायकों और मंत्रियों समेत पार्टी के नेताओं को कम से कम दो-दो गांवों को विकास के लिए गोद लेने की सलाह देते हुए कहा, आप सब लोगों को कम से कम दो-दो गांवों का विकास सुनिश्चित करना चाहिए। मुलायम ने कहा, यदि आप सब लोग अपने-अपने क्षेत्रों में काम करें और अपनी जिम्मेदारी समझें, तो परिवर्तन दिखने लगेगा।
प्रधानमंत्री के विदेशी दौरों का स्वागत करते हुए सपा मुखिया ने कहा, मैं व्यक्तिगत रूप से मानता हूं कि यह अच्छा है कि वे विदेश दौरे कर रहे है। हमें अन्य देशों और पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध विकसित करने चाहिए तथा दुश्मनी कम करनी चाहिए। मैं उनसे पूछंगा कि कितने देशों से दोस्ताना बढ़ा है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com