-->

Breaking News

संसद में काले धन का मुद्दा उठाएगी तृणमूल कांग्रेस

कोलकाता : सारदा घोटाले को लेकर विवाद में घिरे तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने रविवार को कहा कि वे संसद में काले धन का मुद्दा उठाएंगे और इस मुद्दे पर समान विचार वाले दलों का समर्थन मांगेंगे।

तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और पार्टी प्रवक्ता डेरेक ओब्रायन ने कहा, ‘हमारे लिए काला धन प्राथमिकता वाला मुद्दा है। हम संसद में काले धन के मुद्दे को उठाएंगे। हम इस मुद्दे पर एक जैसे विचार वाले दलों का सहयोग भी मांगेंगे। भाजपा ने वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद काले धन को वापस लाएगी। उसने झूठा वादा किया था।’ डेरेक ने भाजपा से इस साल लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों के विधानसभा चुनावों में हुए खर्च का ब्योरा देने को भी कहा।

उन्होंने कहा, ‘अगर देश को पता चल जाए कि भाजपा ने इस साल चुनावों पर कितना काला धन खर्च किया है तो पार्टी को काली सूची में डाल दिया जाएगा।’ तृणमूल नेता ने पार्टी सांसद श्रृंजय बोस के सारदा घोटाले के मामले में गिरफ्तार होने के संदर्भ में कहा, ‘गिरफ्तार किये गये सज्जन बंगाल के एक प्रतिष्ठित अखबार के संपादक और मालिक हैं। उनका परिवार राज्य का जानामाना कारोबारी परिवार है। कुछ साल पहले हमारी पार्टी ने कुछ पत्रकारों और अखबार के लोगों को मौका दिया था और उन्हें शामिल किया था।’ डेरेक ने आरोप लगाया कि बर्धमान विस्फोट भाजपा की कपटपूर्ण साजिश का हिस्सा था और इसकी रूपरेखा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बनाई और इस पर मुहर लगाई।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com