चुनौती भी नहीं दे पाएगी टीम इंडिया, 4-0 से हारेगीः ग्लेन मैकग्रा
सिडनी : अभी भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना भी नहीं हुई पर कंगारुओं की ओर से माइंडगेम शुरू हो गया है. इसकी शुरुआत की है ग्लेन मैकग्रा ने. इस महान तेज गेंदबाज ने भविष्यवाणी की है कि टेस्ट सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ हो जाएगा. ऑस्ट्रेलिया 4-0 से क्लीन स्वीप करेगा. ऑस्ट्रेलियाई अखबार 'सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' ने मैकग्रा के हवाले से लिखा है, 'हम 2011-12 में 4-0 से जीते. 2012-13 में भारत दौरे पर 4-0 से हारे. क्षमता के आधार पर बात करूं तो इस बार नतीजा हमारे पक्ष में जाएगा.'
भले ही हाल के दिनों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी, पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैचों में टीम के प्रदर्शन व कप्तान माइकल क्लार्क की फिटनेस पर सवाल उठे हों, लेकिन इन सबके बावजूद मैकग्रा को भरोसा है कि धोनी की टीम कोई चुनौती नहीं पेश कर पाएगी.
आपको बता दें कि भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाला है जिसकी शुरुआत अगले महीने ब्रिस्बेन टेस्ट से होगी.
अपने घरेलू मैदान पर एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन का हवाला देते हुए मैकग्रा ने कहा, 'पिछले सीजन में जिस तरह से हमारी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. वो शानदार था. अगर हमारी टीम उस प्रदर्शन को दोहराने या फिर उसके करीब भी पहुंचने में कामयाब रही तो हम आसानी से जीत जाएंगे.'
इंग्लैंड में भारत के खराब प्रदर्शन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने उस टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन मैच देखे थे. सीरीज का अंत होने तक भारतीय टीम पूरी तरह से बिखर गई.'
रिकॉर्ड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई विकेट के पेस और बाउंस का सामना करने में फेल रहने के कारण यहां पर भारतीयों का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. 1985 के बाद यहां खेले कुल 23 टेस्ट में भारत को सिर्फ 2 में जीत मिले. ये दोनों जीत भी सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण जैसे महान बल्लेबाज के बूते संभव हो पाई. मौजूदा टीम में किसी भी खिलाड़ी के पास उनकी बराबर की क्षमता नहीं है.'
भले ही हाल के दिनों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी, पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैचों में टीम के प्रदर्शन व कप्तान माइकल क्लार्क की फिटनेस पर सवाल उठे हों, लेकिन इन सबके बावजूद मैकग्रा को भरोसा है कि धोनी की टीम कोई चुनौती नहीं पेश कर पाएगी.
आपको बता दें कि भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाला है जिसकी शुरुआत अगले महीने ब्रिस्बेन टेस्ट से होगी.
अपने घरेलू मैदान पर एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन का हवाला देते हुए मैकग्रा ने कहा, 'पिछले सीजन में जिस तरह से हमारी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. वो शानदार था. अगर हमारी टीम उस प्रदर्शन को दोहराने या फिर उसके करीब भी पहुंचने में कामयाब रही तो हम आसानी से जीत जाएंगे.'
इंग्लैंड में भारत के खराब प्रदर्शन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने उस टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन मैच देखे थे. सीरीज का अंत होने तक भारतीय टीम पूरी तरह से बिखर गई.'
रिकॉर्ड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई विकेट के पेस और बाउंस का सामना करने में फेल रहने के कारण यहां पर भारतीयों का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. 1985 के बाद यहां खेले कुल 23 टेस्ट में भारत को सिर्फ 2 में जीत मिले. ये दोनों जीत भी सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण जैसे महान बल्लेबाज के बूते संभव हो पाई. मौजूदा टीम में किसी भी खिलाड़ी के पास उनकी बराबर की क्षमता नहीं है.'
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com