-->

Breaking News

टीम इंडिया में है ऑस्ट्रेलिया को हराने का दम: विराट

मुंबई। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि भारत चार टेस्ट मैचों की सीरीज में आक्रामक और सकारात्मक खेल दिखाएगा। पहले टेस्ट के कार्यवाहक कप्तान ने साफ लफ्जों में यह भी कहा कि उनकी युवा टीम कंगारुओं को उनके घर में हराने की कुव्वत रखती है।

चार दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने वाले कोहली ने कहा, 'हम अपनी काबिलियत और टेस्ट टीम में शामिल खिलाडिय़ों के नजरिए को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं। हर कोई ऑस्ट्रेलिया के हालात और वहां मिलने वाली चुनौती का सामना करने को बेताब है। टीम को आक्रामक होने के साथ-साथ थोड़ा सचेत होने की भी जरूरत है। सकारात्मक होने के साथ आक्रामक बने रहना हमारी प्राथमिकता होगी। प्रदर्शन में गिरावट आने पर हम 'प्लान-बी' और 'प्लान-सी' को लागू करेंगे।

सीरीज की शुरुआत के पहले माइंडगेम की भी शुरुआत हो चुकी है, एकतरफ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैकग्र्रा कह रहे हैं कि भारत का एक बार फिर 0-4 से सफाया हो जाएगा, वहीं युवा कप्तान कोहली का कहना है कि उनकी टीम में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर हराने का दम है।

उन्होंने कहा, 'आपको हर वक्त जीत के लिए सोचने की जरूरत है। हमारे पास उन्हें उनके घर पर हराने का अच्छा मौका है। हमने पहले भी ऐसा किया है। हम ऐसा दोबारा नहीं कर सकते, इसके पीछे मुझे कोई भी कारण नजर नहीं आता। टीम में शामिल हर खिलाड़ी आक्रामक रवैये वाला है।

कोहली ने कहा कि टेस्ट के लिए सही एकादश का चुनाव करना और उसके साथ बने रहना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा, 'टेस्ट सीरीज के लिए हमें सर्वश्रेष्ठ एकादश का चयन करना होगा। टेस्ट मैच के लिए चुने गए खिलाडिय़ों में आत्मविश्वास भरने के लिए उन्हें यह भरोसा दिलाना जरूरी होता है कि उन्हें पूरा मौका मिलेगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com