-->

Breaking News

नीतीश ने मोदी से पूछा, कहां है आपका 56 इंच का सीना?

गोपालगंज/सीवान (बिहार) : जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने काला धन और बिहार को विशेष दर्जा के मुद्दे पर चुनावों के दौरान किये गए वादे को पूरा नहीं करने के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कुमार ने गोपालगंज और सीवान में अपनी ‘संपर्क यात्रा’ के दूसरे दिन, सत्ता में आने के 150 दिन के बाद भी वादे के मुताबिक, देश में काला धन वापस नहीं ला पाने के लिए प्रधानमंत्री की आलोचना की।

कालाधन पर लोगों को नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह और योग गुरू स्वामी रामदेव के वादों की याद दिलाते हुए कुमार ने लोगों को भाजपा नेताओं से पूछने के लिए कहा कि देश में कब सारा काला धन आने पर गरीबों को वादे के मुताबिक 15-20 लाख रूपये मिलेंगे। 29 नवंबर को खत्म हो रही राज्यव्यापी यात्रा को जदयू की अगले साल होने वाले महत्वपूर्ण विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है।

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की यात्रा के दौरान भारतीय क्षेत्र में चीनी घुसपैठ और सीमा पर पाकिस्तान की और से लगातार होने वाले संघर्षविराम उल्लंघन का उल्लेख करते हुए कुमार ने पूछा, ‘कहां है आपका 56 इंच का सीना?’ कुमार ने लोगों को प्रधानमंत्री द्वारा किये गए ‘विशेष पैकेज, विशेष श्रेणी दर्जा और बिहार पर खास ध्यान’ के वादों की याद दिलाई और उनसे पूछा, ‘इस सिलसिले में कुछ हुआ है?’

अपने पुराने सहयोगी पर हमला करते हुए कुमार ने कहा, ‘खास ध्यान देने की बात तो जाने दीजिए, भाजपा सरकार ने बिहार में इंदिरा आवास और मनरेगा योजनाओं के लिए कोष में कटौती कर दी है।’ पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) निर्धारित करने का वादा नहीं निभाने का आरोप लगाया।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘इस साल घोषित एमएसपी में महज 3.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ।’ राज्य जदयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के साथ कुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं को गांवों में घूम घूमकर लोगों को प्रधानमंत्री और भाजपा के ‘असली’ चेहरे से अवगत कराने के लिए कहा जिससे कि वे संसदीय चुनाव में भगवा पार्टी द्वारा बिछाए गए ‘जाल’ में नहीं फंसे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com