-->

Breaking News

DDA हाउसिंग स्कीम का ड्रॉ 17 नवंबर को

नई दिल्ली : डीडीए की महत्वाकांक्षी ‘आवासीय योजना 2014’ के तहत विभिन्न श्रेणियों के 25 हजार से अधिक फ्लैटों के लिए सोमवार को ड्रा निकाला जाएगा जिसमें 10 लाख से अधिक आवेदकों की किस्मत का फैसला होगा।

डीडीए मुख्यालय ‘विकास सदन’ में सुबह साढ़े ग्यारह बजे ड्रा निकाला जाएगा और अधिकारियों ने कहा कि कई सफल परीक्षणों के बाद तारीख का फैसला किया गया।डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘डीडीए आवासीय योजना 2014 के लिए 17 नवंबर सुबह 11.30 बजे ड्रा निकाला जाएगा। इसके लिए तैयारियों की जांच करने के कई परीक्षण करने के बाद तारीख का फैसला किया गया।’ डीडीए पहली बार एक समर्पित यूआरएल के माध्यम से इंटरनेट पर इस पूरी प्रक्रिया का सीधा प्रसारण करेगा।

डीडीए के निदेशक (प्रणाली) वी.एस. तोमर ने कहा, ‘हमने ड्रा के लिए एक समर्पित वेबसाइट (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट डीडीएड्रालाइव डाट इन) बनाई है और यूट्यूब चैनल के जरिये वेबकास्टिंग के बजाय हमने इस प्रक्रिया के लिए एक अलग विंडो बनाने का फैसला किया जहां उपभोक्ता आनलाइन कार्यवाही का सीधा प्रसारण देख सकते हैं।’

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com