71 % मतदान लोकतंत्र की विजय अलगाववादियों की पराजय : नंदकुमार
भोपाल : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने कहा कि जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव प्रथम चरण मतदान में 71 प्रतिशत मतदान ने दुनिया के सामने वास्तविकता ला दी है। पहले तो यह कि अवाम का लोकतंत्र में अटल विश्वास है। दूसरे बाढ़ का बहाना बताकर चुनाव टालने की फितरत सियासी चाल थी। अलगाववाद अवाम का प्रतिनिधि होने का जो दावा करते थे वह झूठ साबित हुआ है। अलगाववादी न तो जनता की आवाज है और न उनके पीछे जनता का समर्थन है।
श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने कहा कि जम्मू कश्मीर में मतदान प्रतिशत में हुए अभूतपूर्व इजाफा से संकेत मिलता है कि जनता परिवर्तन चाहती है। इसका सीधा संकेत नेशनल कांफ्रेस और कांग्रेस को है कि वह जनता के चित्त से हट चुकी है। अलगाववादी अपना वजूद कायम रखने के लिए हर चुनाव में मतदान बायकाट करने का आव्हान करते है और जब तब हिंसा फैलाते रहते है। अलगाववादी यदि जनता के चहेते होते तो विधानसभा और लोकसभा चुनाव में दावेदारी करने का साहस दिखाते, लेकिन उन्हें अपनी असलियत पता है कि उनकी उछलकूद सिर्फ सीमा के बाहर रिश्ता जोड़े रखने का टोटका है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जम्मू कश्मीर की जनता ने सियासी बदलाव के संकेत दिए है और उनका झुकाव स्पष्ट रूप से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ-सबका विकास आव्हान की ओर हुआ है। जम्मू कश्मीर के युवा वर्ग को भी मेक इन इंडिया आव्हान भा गया है और वह इस बदलाव का माध्यम बनेगा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com