विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडी जाएगी : शिवराज
विदिशा : मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने गुरूवार को विदिशा जिले के बासौदा में चुनावी आमसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निकाय क्षेत्रो के विकास में कोई कोर कसर नही छोडी जाएगी। निकाय क्षेत्र के गरीबो को हर साल एक लाख मकान बनाकर राज्य सरकार देगी।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बासौदा के नेहरू चैक पर आयोजित कार्यक्र्रम के दौरान कहा कि बासौदा निकाय क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो इसके लिए धन की कमी नही आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मतदाताओं ने केन्द्र, राज्य में सरकार बनाने के लिए जो अपार स्नेह दिया है ठीक उसी प्रकार नगरपालिका के चुनाव में स्नेह देने की अपील की। उन्होंने कहा कि विकास के लिए एक जैसी विचारधारा होना अतिआवश्यक है। बासौदा स्वच्छ सुन्दर और विकसित बने इसके लिए पृथक से कार्ययोजना बनाई जाएगी। निकाय क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए पचास करोड़ रूपए की लागत से जल आवर्धन योजना के तहत निर्माण कार्य क्रियान्वित है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बासौदा में कहा कि फुटपाथ पर छोटे-छोटे व्यवसाय करने वालो को राज्य सरकार पांच हजार रूपए तक का लोन बिना ब्याज के उपलब्ध कराएगी ताकि वे छोटे-छोटे व्यवसाय कर जीविकोपार्जन कर सकें। बैंको के माध्यम से मिलने वाली इस राशि का ब्याज राज्य सरकार बैंको को अदा करेंगी।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि निकाय क्षेत्रो में बनी सभी अवैध कालोनियों को वैध किया जाएगा। राज्य सरकार कार्य योजना तैयार कर रही है जिसका उद्धेश्य निकाय क्षेत्रों में मध्यम वर्गो के व्यक्तियों को सुगमता से मकान मिल सकें इसके लिए निकाय क्षेत्रो में भूमि आरक्षित की जाएगी। श्री चौहान ने कहा कि निकाय क्षेत्रो में चैबीस सौ स्कवायर फिट तक मकान बनाने के लिए किसी भी प्रकार की परमिशन की आवश्यकता नही होगी। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने आमजनों की सहूलियत हेतु लिए गए निर्णयो का जिक्र करते हुए कहा कि अब जाति, मूल निवासी प्रमाण पत्र प्राप्ति के लिए आवेदको को शपथ पत्र देने की आवश्कता नही है। आवेदक कोरे कागज पर लिखकर देंगे वही मान्य किया जाएगा। मध्यप्रदेश के युवा उच्च पदो पर आसिन हो इसके लिए उनकी प्रतिभा और योग्यता में वृद्धि हो के प्रबंध राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे है। प्रतिभावान योग्यताधारी युवाओं को राज्य सरकार दिल्ली में निःशुल्क कोंचिग की सुविधा मुहैया कराएगी ताकि प्रदेश के अधिक से अधिक युवा आईएएस, आईपीएस सहित अन्य उच्च पदो पर चयनित हो सकें। मुख्यमंत्री श्री चैहान की उपस्थिति में कार्यक्रम के दौरान साढे पांच सौ से अधिक व्यक्तियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जिसमें मुख्यतः श्री रोहित रघुवंशी, फल सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष श्री अनवर और श्री हरीसिंह कुशवाह प्रमुख है। इससे पहले मुख्यमंत्री श्री चैहान का फूलों की मालाओं से स्वागत सत्कार किया गया। कार्यक्रम को नगरपालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती मधुलिका अग्रवाल और पूर्व विधायक श्री हरिसिंह रघुवंशी ने भी सम्बोधित किया। आगंतुको के प्रति आभार भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम स्थल पर विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी, श्री मुकेश टण्डन, श्री संदीप सिंह डोंगर सहित अनेक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com