-->

Breaking News

BCCI चुनावों से पहले श्रीनिवासन को मिला डालमिया का साथ

मुंबई। एन.श्रीनिवासन को एक तरफ जहां कोर्ट ने फिक्सिंग मामले में क्लीन चिट देकर राहत दी, वहीं दूसरी तरफ अब उनके लिए एक और राहत की खबर है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने श्रीनिवासन को आगामी बीसीसीआइ चुनावों में ईस्ट जोन का समर्थन देने की बात कही है। गौरतलब है कि 17 दिसंबर को बीसीसीआइ चुनाव होने हैं जिनमे श्रीनिवासन तीसरी बार अध्यक्ष पद पर चुने जाने के लिए खड़े होंगे।

चेन्नई में हुई बोर्ड की कार्य समिति की बैठक के बाद बीसीसीआइ सूत्रों ने बताया कि, 'ईस्ट जोन की सभी छह यूनिटों ने नॉमिनेशन पर हस्ताक्षर करके एन.श्रीनिवासन को समर्थन देने में हामी भरी है।' वहीं एक बीसीसीआइ सूत्र के मुताबिक शरद पवार के बहुत कम आसार है बीसीसीआइ अध्यक्ष बनने के। इससे पहले कल हुई बीसीसीआइ की कार्य समिति की बैठक में अधिकारी इस नतीजे पर पहुंचे कि श्रीनिवासन पूरी तरह से आरोप मुक्त हैं और स्पॉट फिक्सिंग जांच पर आई मुद्गल समिति की अंतिम रिपोर्ट में भी ये बात पुख्ता हुई है। बोर्ड के मुताबिक ये सिर्फ कुछ लोगों द्वारा बीसीसीआइ के काम में बाधा डालने का प्रयास था। हालांकि रिपोर्ट में श्रीनिवासन के ऊपर फिक्सिंग व सट्टेबाजी की घटना अपने सामने होते हुए देखने पर भी आंखें मूंदे रखने की बात कही गई है लेकिन बोर्ड 24 नवंबर को इस मामले में भी अपनी सफाई पेश करने की तैयारी कर चुका है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com