-->

Breaking News

BCCI ने वेंगसरकर, भुवनेश्वर, रोहित को किया सम्मानित

मुंबई : पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर को भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए शुक्रवार को बीसीसीआई ने कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया। 58 वर्षीय वेंगसरकर ने 116 टेस्ट मैच खेले हैं और वह 1983 में वर्ल्ड कप और 1985 में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।

उन्होंने कहा, 'मैंने मुंबई और फिर भारत के लिए खेलने का सपना देखा था और मैंने भारतीय टीम के एक हिस्से के तौर पर हर पारी, टेस्ट मैच, वनडे एवं हर दौरे का आनंद लिया।'

उन्होंने शनिवार तड़के ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रही भारतीय टीम को वर्तमान टेस्ट सीरीज और अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

भारत के मध्यम गति के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और रोहित शर्मा को भी वर्तमान सत्र में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। भुवनेश्वर को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए पाली उमरीगर पुरस्कार और पांच लाख रुपये दिए गए जबकि शर्मा को हाल में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में 264 रनों का वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाने के लिए एक विशेष पुरस्कार दिया गया।

वेंगसरकर ने 1987-89 में दस टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व भी किया था। वह 1975-76 सत्र की शुरुआत में ईरानी कप के एक मैच में शेष भारत के खिलाफ एक शानदार शतक जमाकर पहली बार चर्चा में आए थे।

वेंगसरकर 2006-08 में राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष भी थे। वेंगसरकर ने कहा, 'मैं इस सम्मान के लिए बीसीसीआई का आभार जताता हूं। यह पुरस्कार जीत चुके लोगों के नाम देखकर मुझे इस विशेष समूह का हिस्सा बनकर गर्व महसूस हो रहा है।'

भुवनेश्वर ने कहा, 'पुरस्कार हासिल कर बहुत अच्छा लग रहा है। यह मुझे बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा।'

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com