ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीता, भारत के लिए बढ़ा खतरा
मेलबर्न : स्टीवन स्मिथ ने लगातार दूसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करके शुक्रवार को शतक लगाया जिससे ऑस्ट्रेलिया ने चौथे वनडे में साउथ अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली। इसके साथ ही वनडे रैंकिंग में भारत के लिए खतरा पैदा हो गया है। अगर ऑस्ट्रेलिया सीरीज का आखिरी मैच भी जीत जाता है तो वह भारत को पछाडकर पहले नंबर पर आ जाएगा।
मैन ऑफ द मैच स्मिथ ने ऐसे समय में 104 रन की पारी खेली जब ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम 98 रन बनने तक पविलियन लौट गई थी। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (52) के साथ छठे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी करके टीम को संकट से उबारा। बाद में जेम्स फॉकनर ने 19 गेंदों पर 34 रन की तूफानी पारी खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया ने एक ओवर पहले सात विकेट पर 268 रन बनाकर जीत हासिल की।
इससे पहले साउथ अफ्रीका ने आठ विकेट पर 267 रन बनाए थे। उसकी ओर से कप्तान एबी डिविलियर्स ने 91 रन और डेविड मिलर (45) ही कुछ रन बना सके।
ऑस्ट्रेलिया के लिये एक समय लक्ष्य हासिल करना बेहद मुश्किल लग रहा था। पिछले मैच के शतकवीर फिंच (22), डेविड वॉर्नर (चार), शेन वॉटसन (19), बेली (16) और ग्लेन मैक्सवेल (दो) रन ही बना सके।
अफीका के लिए डेल स्टेन ने 47 रन देकर दो विकेट लिए ऑस्ट्रेलिया के लिये कमिंस और फॉकनर ने दो-दो विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच स्मिथ ने ऐसे समय में 104 रन की पारी खेली जब ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम 98 रन बनने तक पविलियन लौट गई थी। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (52) के साथ छठे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी करके टीम को संकट से उबारा। बाद में जेम्स फॉकनर ने 19 गेंदों पर 34 रन की तूफानी पारी खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया ने एक ओवर पहले सात विकेट पर 268 रन बनाकर जीत हासिल की।
इससे पहले साउथ अफ्रीका ने आठ विकेट पर 267 रन बनाए थे। उसकी ओर से कप्तान एबी डिविलियर्स ने 91 रन और डेविड मिलर (45) ही कुछ रन बना सके।
ऑस्ट्रेलिया के लिये एक समय लक्ष्य हासिल करना बेहद मुश्किल लग रहा था। पिछले मैच के शतकवीर फिंच (22), डेविड वॉर्नर (चार), शेन वॉटसन (19), बेली (16) और ग्लेन मैक्सवेल (दो) रन ही बना सके।
अफीका के लिए डेल स्टेन ने 47 रन देकर दो विकेट लिए ऑस्ट्रेलिया के लिये कमिंस और फॉकनर ने दो-दो विकेट लिए।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com