-->

Breaking News

वासन ने कांग्रेस छोड़ी, तमिलनाडु में नई पार्टी बनाएंगे

चेन्नई : अनेक मोर्चों पर संघर्ष कर रही कांग्रेस को झटका देते हुए पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जी के वासन ने उसका साथ छोड़ दिया। उन्होंने तमिलनाडु में अपने समर्थकों के साथ नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की है।

वासन ने तमिलनाडु में कांग्रेस के मामलों को देख रहे नेताओं को पार्टी को मजबूत करने में विफल रहने का जिम्मेदार ठहराते हुए घोषणा की कि उन्होंने और उनके समर्थकों ने कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, 'हम एक नई पार्टी की शुरुआत कर रहे हैं। नई पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न जल्द ही रैली में घोषित किया जाएगा।'

वासन ने कहा कि तमिलनाडु में लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) के प्रयास संतोषजनक नहीं रहे, जिसके चलते उन्हें पार्टी से इस्तीफा देना पड़ रहा है। अपने नए कदम के पक्ष में उन्होंने कहा, 'तमिलनाडु में लक्ष्य प्राप्ति के लिए एआईसीसी से अलग दिशा में अलग तरह के प्रयास होने चाहिए। हम नया रास्ता अपना रहे हैं और हमें लगता है कि यह विजय पथ होगा।'

कांग्रेस छोड़ने के फैसले के साथ वासन का पार्टी से 14 साल पुराना संबंध खत्म हो जाएगा। तब वह अपने पिता जी के मूपनार द्वारा बनाई तमिल मनीला कांग्रेस के विलय के साथ कांग्रेस का हिस्सा बने थे। वासन के साथ संवाददाता सम्मेलन में तमिलनाडु के पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बी एस ज्ञानदेसिकन भी मौजूद थे, जिन्होंने पिछले हफ्ते अपने पद से इस्तीफा दिया था।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com