-->

Breaking News

RSS ने रद्द किया वीके सिंह का भाषण

आगरा : विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 'युवा संकल्प शिविर' में एक सत्र को संबोधित करने से इसलिए रोक दिया गया क्योंकि वह आयोजन स्थल पर देर से पहुंचे थे।

सूत्रों के अनुसार, रविवार को सुबह 11 बजे से जनरल सिंह को 'देश की सुरक्षा और रक्षा नीतियों' के मुद्दे पर सत्र को एक घंटे के लिए संबोधित करना था, लेकिन वह आयोजन स्थल पर तय समय पर नहीं पहुंच पाए। इतना ही नहीं, देर से पहुंचने के कारण पूर्व थलसेनाध्यक्ष को वहां पर आए हुए अन्य गणमान्य लोगों के पीछे बैठने को कहा गया। उस समय वहां आरएसएस चीफ मोहन भागवत भी मौजूद थे।

आरएसएस के इस शिविर के मीडिया प्रभारी विरेंद्र वार्ष्णेय ने बताया, 'वीके सिंह को शिविर पर 11 बजे के पहले पहुंचना था, और उनका सत्र 11 बजे शुरू होना था, लेकिन वह वहां दोपहर को लगभग 12.40 पर पहुंचे। आरएसएस की नीतियों के अनुसार, हम किसी के लिए भी अपने शेड्यूल में बदलाव नहीं करते। वह देर से आए थे, इसलिए उन्हें वहां मौजूद युवाओं को संबोधित करने की इजाजत नहीं दी गई।' वार्ष्णेय ने आगे कहा, 'हमें दूसरों को अनुशासन सिखाने से पहले खुद को अनुशासित करना चाहिए। नियम सबके लिए बराबर होते हैं।'

आयोजन स्थल पर 40 मिनट बिताने के बाद जनरल सिंह कथित तौर पर विदेश दौरे के लिए एक फ्लाइट पकड़ने की बात कहकर वहां से निकल गए। अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, विदेश राज्यमंत्री ने समय की कमी का हवाला देते हुए वहां मौजूद मीडियाकर्मियों से भी बात नहीं की।

वीके सिंह ने यह भी कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम के बारे में पहले से नहीं बताया गया था और काफी जल्दबाजी में आरएसएस के प्रांत प्रचारक दिनेश ने प्रेस ब्रीफिंग तैयार करते हुए उनसे आयोजन स्थल पर पहुंचने का अनुरोध किया था। बाद में जारी एक प्रेस रिलीज में बताया गया कि जनरल सिंह को यह संदेश देते हुए कि वह आयोजन स्थल पर देर से पहुंचे थे, वहां स्थित भागवत के अस्थायी निवास पर सम्मानित भी किया गया।

आरएसएस द्वारा आयोजित इस शिविर के दूसरे दिन 5,500 छात्रों ने पूरे उत्साह से इसमें हिस्सा लिया। इस मौके पर वहां सुपर-30 के आनंद कुमार और एमपी तथा ओलिंपियन शूटर राज्यवर्धन सिंह राठौर भी मौजूद थे। इन दोनों ने ही वहां मौजूद युवाओं से खुलकर बात की। छात्रों ने जहां आनंद कुमार से करियर संबंधित बातें कीं, वहीं राठौर ने छात्रों के साथ ओलिंपिक के अनुभव बांटे और उन्हें खोलों में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

आगरा से और फतेहपुर से बीजेपी एमपी क्रमश: राम शंकर कठेरिया और चौधरी बाबू लाल ने मुख्य रूप से युवाओं के लिए आयोजित इस युवा संकल्प शिविर के हर सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com