चिटफंड घोटाला: सीबीआई ने चार शहरों में छापे मारे
नई दिल्ली : सीबीआई ने करोड़ों रुपये के सारदा एवं सीशोर चिट फंड घोटाले की जांच के सिलसिले में आज दिल्ली और मुंबई समेत चार शहरों में छापे मारे।
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि ये छापेमारियां ओडिशा और कोलकाता में विभिन्न स्थानों पर की जा रही हैं जिनमें कुछ राजनीतिज्ञों के परिसर भी शामिल हैं। सीबीआई की यह कार्रवाई उसकी ओर से मामले में आरोपपत्र दाखिल करने के एक दिन बाद हुई जिसमें उसने आरोप लगाया है कि राज्य सशस्त्र पुलिस के पूर्व महानिदेशक और तणमूल उपाध्यक्ष रजत मजूमदार और ईस्ट बंगाल क्लब के पदाधिकारी देबब्रत सरकार चिट फंड घोटाले से जमा धन से लाभान्वित होने वालों में शामिल हैं।
आरोपपत्र में जिन लोगों के नाम हैं उनमें सारदा अध्यक्ष सुदिप्त सेन, कार्यकारी निदेशक देबजानी मुखर्जी, महानगर के कारोबारी संधीर अग्रवाल और उसके पिता सज्जन अग्रवाल एवं असम आधारित गायक सदानंद गोगोई शामिल हैं।
इसमें सारदा समूह की चार कंपनियां - सारदा रियलिटी इंडिया लिमिटेड, सारदा टूर्स ऐंड ट्रेवेल्स प्रा़ लि़, सारदा हाउसिंग प्रा़ लि़ और सारदा गार्डन रिसोटर्स ऐंड होटल प्रा़ लि़ भी नामित हैं। सीबीआई सीशोर चिट फंड घोटाले में कथित भूमिका को ले कर अतीत में ओडिशा के अनेक राजनीतिक दिग्गजों से पूछताछ कर चुकी है।
सीशोर ग्रुप की जांच से नवीन पटनायक सरकार को परेशानी हो सकती है क्योंकि उसने सार्वजनिक-निजी साक्षेदारी के आधार पर विभिन्न परियोजनाओं को पूरा करने की जिम्मेदारी इस समूह दी थी।
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि ये छापेमारियां ओडिशा और कोलकाता में विभिन्न स्थानों पर की जा रही हैं जिनमें कुछ राजनीतिज्ञों के परिसर भी शामिल हैं। सीबीआई की यह कार्रवाई उसकी ओर से मामले में आरोपपत्र दाखिल करने के एक दिन बाद हुई जिसमें उसने आरोप लगाया है कि राज्य सशस्त्र पुलिस के पूर्व महानिदेशक और तणमूल उपाध्यक्ष रजत मजूमदार और ईस्ट बंगाल क्लब के पदाधिकारी देबब्रत सरकार चिट फंड घोटाले से जमा धन से लाभान्वित होने वालों में शामिल हैं।
आरोपपत्र में जिन लोगों के नाम हैं उनमें सारदा अध्यक्ष सुदिप्त सेन, कार्यकारी निदेशक देबजानी मुखर्जी, महानगर के कारोबारी संधीर अग्रवाल और उसके पिता सज्जन अग्रवाल एवं असम आधारित गायक सदानंद गोगोई शामिल हैं।
इसमें सारदा समूह की चार कंपनियां - सारदा रियलिटी इंडिया लिमिटेड, सारदा टूर्स ऐंड ट्रेवेल्स प्रा़ लि़, सारदा हाउसिंग प्रा़ लि़ और सारदा गार्डन रिसोटर्स ऐंड होटल प्रा़ लि़ भी नामित हैं। सीबीआई सीशोर चिट फंड घोटाले में कथित भूमिका को ले कर अतीत में ओडिशा के अनेक राजनीतिक दिग्गजों से पूछताछ कर चुकी है।
सीशोर ग्रुप की जांच से नवीन पटनायक सरकार को परेशानी हो सकती है क्योंकि उसने सार्वजनिक-निजी साक्षेदारी के आधार पर विभिन्न परियोजनाओं को पूरा करने की जिम्मेदारी इस समूह दी थी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com