-->

Breaking News

अनुभव यात्रा दल ने किया देश की सरहद के लिए प्रस्थान

भोपाल। प्रदेश के युवाओं को देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा का भ्रमण कराने वाली मध्यप्रदेश सरकार की अनूठी ’माँ तुझे प्रणाम’ योजना के अंतर्गत युवाओं का दल ने तनोत माता मंदिर एवं लोगोंवाल की अनुभव यात्रा के लिए प्रस्थान किया। तात्या टोपे राज्य खेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी.आर.एम. राजीव चौधरी ने झण्डी दिखलाकर दल को रवाना किया।उन्होंने दल प्रभारी डी.एस.ओ. नीमच विजय सलाम को अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर ध्वज फहराने के लिए राष्ट्रीय ध्वज सौंपा। इस अवसर पर संचालक खेल और युवा कल्याण उपेन्द्र जैन, संयुक्त संचालक खेल डाॅ. विनोद प्रधान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

सद्भावना का प्रतीक योजना:
कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक राजीव चौधरी ने ‘माँ तुझे प्रणाम’ योजना की सराहना करते हुए कहा कि शासन की यह योजना युवाओं में देषप्रेम और राष्ट्रीय एकता की भावना जागृत करती है और युवाओं को देष सेवा के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने अनुभव यात्रा पर जा रहे युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाएं और यात्रा से लौटकर शहीद स्थल की माटी से नागरिकों का तिलक कर उन्हें गौरवान्वित करें।

अनुभव यात्रा को सार्थक बनाएं:
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संचालक खेल और युवा कल्याण उपेन्द्र जैन ने योजना के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश   शासन के खेल विभाग द्वारा संचालित ‘‘माँ तुझे प्रणाम’’ युवाओं के लिए अनूठी और प्रेरणादायी योजना है।

इस योजना के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात हमारे जवानों के जज्बें से रूबरू होकर युवाओं में देष के लिए सेवा करने की भावना को बल मिलता है। उन्होंने यात्रा दल में शामिल युवाओं को अनुशासन में रहने और अनुभव यात्रा को सार्थक बनाने के लिए प्रेरित किया। यह दल 4 दिसम्बर को वापस भोपाल आयेगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com