-->

Breaking News

दिसम्बर में हर रविवार को सेंट्रल लाइब्रेरी में होगा क्विज

भोपाल। अगला महीनें दिसम्बर का हर रविवार सेंट्रल लाइब्रेरी के सदस्यों के लिए खास रहनें वाला है। यहां पर दिसम्बर के चारों ​रविवार को चार अलग विषयों पर क्विज का आयोजन किया जा रहा है। सेंट्रल लाइब्रेरी की क्षेत्रीय ग्रंथपाल डॉ.वन्दना शर्मा ने बातचीत के दौरान लाइब्रेरी के आनें वालें शैक्षिणक कार्यक्रमों के बारें में बताया।

वन्दना ने बताया कि बैंक की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए ये कार्यक्रम का आयोजन हमारी लाइब्रेरी में किया जा रहा है। जिससे बच्चों खुद्ध को जज कर पाएगे कि उनकी पढ़ाई कितनी हो चुकी है।जिसमें दिसम्बर के पहले रविवार याानि 7 दिसंबर को गाणित का क्विज होगा।

इसके बाद दूसरे सप्ताह 14 दिसंबर को अंग्रेजी,तीसरे सप्ताह 21 दिसंबर को ​रीजनिंग और अन्तिम रविवार 28 दिसंबर को जी.के का क्वीज होगा।

ये चारों क्वींज सुबह 9 से 11 बजें तक होगें। जिसमें विजेंता को 1 हजार रूपयेें का ईनाम और उपविजेता को 500 रूपयें का ईनाम मिलेंगा। ​

डॉ.वन्दना ने आगे हमें बताया कि इस हिसाब से छात्रों को दिसंबर माह में 4 हजार का ईनाम प्रथम पुस्कार और 2 हजार का ईनाम उपविजेंता के रूप में बाटा जाएगा। प्रतियोगिता की खास बात ये होगी कि ये ओपन होगी। इसमें कोई भी व्यक्ति भाग ले सकेंगे। गौरतलब है कि इसमें प्रमुखता लाइब्रेरी के मैंबस को ही दी जाएगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com