-->

Breaking News

बेटे के लिए फ़िल्में करना चाहते हैं अक्षय

मुंबई : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपने स्‍टंट्स से लगातार दर्शकों को हैरान करते आए हैं.

इधर उनकी एक के बाद एक फ़िल्म रिलीज़ होती जा रही है और अक्षय कुमार का कहना है कि वह ऐसी फ़िल्‍में नहीं करना चाहते जो 100 या 200 करोड़ रुपए की कमाई करें.

कई बड़े अभिनेता साल में एक या दो ही फ़िल्‍में करते हैं लेकिन अक्षय एक साल में चार फ़िल्‍में करते हैं.
आरव के लिए फ़िल्म

अक्षय कहते हैं कि वह पैसों के लिए नहीं सिर्फ़ अपने बेटे के लिए फ़िल्में करना चाहते हैं.

उनके अनुसार, "मैं अच्‍छी फ़िल्‍में करना चाहता हूं. मेरा बेटा मेरे पास आकर कहता है कि उसे फ़िल्‍म समझ नहीं आई, उसे फ़िल्म बेकार लगी तो मुझे अच्‍छा नहीं लगता. ऐसी फ़िल्‍में करना चाहता हूं जो उसे पसंद भी आएँ और समझ भी."

अक्षय की इस साल फ़िल्‍म 'हॉलीडे' और 'इट्स इंटरटेनमेंट' के बाद अब 'शौक़ीन' बीते हफ़्ते रिलीज़ हुई है.

टाइम का पाबंद होना ज़रूरी
अक्षय का मानना है कि बॉलीवु़ड में किसी भी काम के लिए टाइम का पाबंद होना बहुत जरूरी है.

अक्षय कहते हैं, "आप जल्‍दी सेट पर पहुंचेंगे तो आपके सभी साथी भी जल्‍दी पहुंचेंगे. सभी काम समय से हो तो आप एक साल में कई फ़िल्‍में कर सकते हैं."

उनके मुताबिक़, "मुझे मालूम है सबके दिमाग में ये बात आती होगी कि इस एक्टर की एक फ़िल्म खत्म नहीं होती कि दूसरी आ जाती है. हाँ, मैं जबसे फ़िल्म इंडस्ट्री में आया हूँ मैंने हमेशा एक साल में तीन या चार फ़िल्में की हैं और ऐसा करने से मुझे कोई दिक्कत भी नहीं आती."

ज़्यादा छुट्टियां
छुट्टियों के मामले में अक्षय कुमार सबसे ज़्यादा छुट्टियां लेते हैं.

अक्षय कहते हैं, "मैं बॉलीवुड एक्टर्स में से सबसे ज़्यादा छुट्टियाँ लेता हूं. तीन महीने के अंतराल में नौ दिन की छुट्टी और पूरे साल में डेढ़ महीने की छुट्टी लेता हूँ."

उनकी अगली फ़िल्म है, नीरज पांडे की 'बेबी' जो सिर्फ़ 45 दिन में बनकर तैयार हुई है और जनवरी में रिलीज़ होगी.

अक्षय कुमार के अनुसार ये फ़िल्म 45 दिनों में बनी क्योंकि वह लेटलतीफ नहीं हैं.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com