-->

Breaking News

मोदी ने की म्यांमार के राष्ट्रपति से मुलाकात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दस दिन के विदेश दौरे पर हैं। यात्रा के पहले चरण में वो मंगलवार को म्यांमार पहुंचे जहां उनकी राष्ट्रपति थेन सेन से मुलाकात हुई। मोदी 12 और 13 नवंबर को आसियान देशों और पूर्वी एशियाई देशों की शिखर बैठक में भाग लेने के बाद जी -20 देशों की बैठक के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे।

‘आसियान हमारी एक्ट ईस्ट नीति की धुरी है। वह एशियाई सदी के हमारे सपने का केंद्र है और सहयोग तथा एकीकरण इसकी विशेषताएं हैं’। अपने इन्हीं शब्दों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दस दिन की मेगा विदेश यात्रा की शुरुआत की। मंगलवार को वो म्यांमार की राजधानी पी ताव पहुंचे और यहां म्यांमार के राष्ट्रपति थेन सेन से मुलाकात की।

मोदी ने ट्विटर पर इस मुलाकात के बारे में लिखा कि राष्ट्रपति थेन सेन के साथ मुलाकात अच्छी रही। हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न मसलों पर विस्तृत चर्चा की। मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि हमने संस्कृति, वाणिज्य और संपर्क के क्षेत्र में संबंध को मजबूती देने पर चर्चा की।

मोदी दो दिवसीय दौरे पर म्यांमार पहुंचे हैं। वह 12-13 नवंबर को पूर्वी एशिया सम्मेलन और 25वें आसियान शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री ने नेपेडा पहुंचने के बाद एक ट्वीट में म्यांमार को एक खूबसूरत देश करार दिया और कहा कि उनका यहां गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। उन्होंने यात्रा से संबंधित तस्वीरें भी ट्विटर पर साझा कीं। मोदी को म्यांमार पहुंचने पर 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया और पारंपरिक लिबास पहने लोगों ने उनका स्वागत किया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com