-->

Breaking News

धोनी के बाद ही कप्तानी के लिए सही विराट: द्रविड़

नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ अपने नेतृत्व में भारतीय टीम को जीत दिलाने वाले कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बार फिर टीम की कप्तानी सौंपे जाने की चर्चा जोरों पर है लेकिन पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ का मानना है कि फिलहाल महेंद्र सिंह धोनी इस काम के लिए सही व्यक्ति हैं।

श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में धोनी की अनुपस्थिति के चलते विराट को कप्तानी सौंपी गई है जबकि आस्ट्रेलिया दौरे के पहले टेस्ट में भी युवा बल्लेबाज पर कप्तानी की जिम्मेदारी होगी। लेकिन गावस्कर और द्रविड़ ने माना कि फिलहाल विराट को कप्तानी सौंपे जाने के लिए जल्दबाजी नहीं की जानी चाहिए।

गावस्कर ने कहा, "मुझे लगता है कि जब तक धोनी कप्तानी करने के लिए तैयार हैं हमें विराट को यह भूमिका सौंपे जाने के बारे में नहीं सोचना चाहिए। विराट को कप्तानी देने के लिए इतनी जल्दबाजी नहीं की जानी चाहिए। हमें इस तरह की बातें करके माही और विराट दोनों पर ही दबाव नहीं डालना चाहिए।"

उन्होंने कहा, "कप्तानी करना विराट के लिए बड़ा मौका है लेकिन एक मैच से उनको जज नहीं किया जा सकता है। उनके पास अभी काफी समय है लेकिन तब तक उपकप्तान की भूमिका भी उनके लिए अहम होगी। इस भूमिका में भी खिलाड़ी को टीम के क्रम और गेंदबाजी जैसी बातों का ध्यान रखना पड़ता है। इसलिए यह भी उनके पास सीखने के लिहाज से अच्छा है।"

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com