-->

Breaking News

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी फिलीप ह्यूजेस की मौत

सिडनी। मैच के दौरान घायल हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की आज अस्पताल में मौत हो गई। शैफील्ड शील्ड मैच के दौरान फिलिप ह्यूज के सिर में एक तेज बाउंसर लगा था। जिससे ह्यूज को गंभीर चोटें आईं थी। फिलिप ह्यूज को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी सर्जरी की गई।

मंगलवार को न्यू साउथ वेल्स और साउथ ऑस्ट्रेलिया के बीच शैफिल्ड शील्ड का मुकाबला खेला जा रहा था। साउथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेल रहे ह्यूज 63 रन बना चुके थे, तभी सीन एबॉट का एक बाउंसर उनके हेलमेट से टकराया और वो जमीन पर गिर गए। आनन-फानन में मेडिकल टीम के साथ ही एयर एंबुलेंस भी मंगाना पड़ा। ह्यूज को सेंट विंसेंट अस्पताल में दाखिल कराया गया। इस घटना के बाद मैच को भी रोक दिया गया। उसके बाद से उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। ह्यूज ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट और 25 वनडे मैच खेल चुके हैं।

ह्यूज की चोट के बाद शैफील्ड शील्ड रद्द

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ह्यूज की मौजूदा हालत को देखते हुए शैफील्ड शील्ड के अगले राउंड को रद्द कर दिया। सीए के टीम परर्फोमेंस कार्यकारी महाप्रबंधक पैट होवार्ड ने एक बयान में कहा कि हमने खिलाड़ियों और एसीए से बात की है कि आखिर खिलाड़ियों के इस समय क्या विचार है। मुझे नहीं लगता कि इस समय हमें क्रिकेट खेलना चाहिए।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com