-->

Breaking News

केशरीनाथ त्रिपाठी ने बिहार के राज्यपाल पद की शपथ ली

पटना : वरिष्ठ भाजपा नेता केशरी नाथ त्रिपाठी को आज बिहार के राज्यपाल पद की शपथ दिलायी गयी. राजभवन में उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश रेखा एम दोषित ने त्रिपाठी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी.

केशरी नाथ त्रिपाठी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं उनके पास बिहार के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार रहेगा. वह डॉ डी वाई पाटिल का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल कल समाप्त हो गया.

त्रिपाठी के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, विधानसभाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, विधानसभा में विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव और विधान परिषद में विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी, कई मंत्री तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

संविधान विशेषज्ञ त्रिपाठी का जन्म इलाहाबाद में हुआ था और उन्होंने 1956 से 2014 तक इलाहाबाद उच्च न्यायालय में वकालत की. वकालत को छोड़कर वह तीन बार 1991, 1997 और 2002 में उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष रहे.  बिहार के राज्यपाल की शपथ लेने के बाद त्रिपाठी ने संवाददाताओं से कहा कि वह जनता के कल्याण के लिए काम करेंगे.

उन्होंने कहा,  जहां भी जरूरी होगा, मैं सरकार को सलाह दूंगा और मार्गदर्शन करूंगा. जब उनसे पूछा गया कि वह बिहार और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में कैसे अपने समय का बंटवारा करेंगे, उन्होंने कहा, यह कोई समस्या नहीं होगी.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com