-->

Breaking News

बहन परिणीति, मनारा ने बचाव में आगे आई प्रियंका

मुंबई: अपनी चचेरी बहन मनारा की पहली फिल्म 'जिद' के लिए हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंची प्रियंका चोपड़ा ने बेबाक होकर बात की।परिणीति, मनारा के बारे में प्रियंका ने कहा, सबकी अलग-अलग मजबूत बातें हैं। मनारा फ्री हैं। जैसी चाहें वैसी फिल्में सेलेक्ट करें. वैसे जिद में उन्हें जिस तरह का रोल मिला, वह बेहद मुश्किल था। उसने अपनी पहली ही फिल्म में इक्के पर इक्का मारा है।

प्रियंका ने कहा मेरे होते हुए इंडस्ट्री में कोई भी मेरी बहनों से पंगा नहीं ले सकता। मैं अपनी दोनों बहनों, परिणिति और मनारा को जितना फायदा दे सकती हूं, जरूर दूंगी और अभी भी देती हूं।

मनारा-परिणिति को सपोर्ट करते प्रियंका बोली परिणिति चोपड़ा बड़ी स्टार हैं. उनकी शुरुआत बड़े बैनर से हुई. वह अपने बलबूते खड़ी हो गई हैं. जल्द ही मनारा भी उसी स्टारडम को हासिल कर लेगी. तब उसे भी मेरी जरूरत नहीं रहेगी.

प्रियंका मधुर भंडारकर के साथ मैडम जी करने रही हैं। इसकी शूटिंग अगले महीने शुरू होगी। अभी प्री प्रोडक्शन और कास्टिंग का काम चल रहा है। शूटिंग दिल्ली, मुंबई और भोपाल में होगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com