-->

Breaking News

महाराष्ट्र में मतभेद का केंद्र में संबंधों पर असर नहीं होगा : शिवसेना

मुंबई: शिवसेना नेता संजय राउत ने आज कहा कि आठ दिसंबर से शुरू हो रहे महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पार्टी मुख्य विपक्षी की भूमिका निभाएगी। हालांकि उसने साथ ही कहा कि महाराष्ट्र में मतभेद का केंद्र में बीजेपी-शिवसेना संबंधों पर असर नहीं होगा।

राउत ने बताया, 'मुझे मेरी पार्टी और भाजपा के बीच हुई किसी तरह की बातचीत की कोई जानकारी नहीं है। अभी हम एक विपक्षी पार्टी हैं और आगामी शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरेंगे।'

शिवसेना नेता ने कहा, 'विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एकनाथ शिंदे राज्य का दौरा कर रहे हैं और विभिन्न मोर्चे पर सरकार की आलोचना कर रहे हैं। हमारे नेता उद्धव ठाकरे के निर्देश पर हमारी पार्टी, जिसके पास 63 विधायक हैं, विधानसभा में पूरी तरह विपक्षी पार्टी की भूमिका में है।'

राउत ने कहा कि कानून-व्यवस्था, किसानों की खुदकुशी, बिजली संकट और राज्य के कई हिस्सों में सूखे जैसे हालात सरीखे कई मुद्दे हैं और शिवसेना के नेता उन्हें प्रभावी तरीके से उठा रहे हैं।

इससे पहले कल भाजपा नेता और राज्य के लोक निर्माण मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कोल्हापुर में कहा था कि शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले होने वाले कैबिनेट विस्तार में शिवसेना को सरकार में शामिल किया जाएगा।

इस बीच, शिवसेना में उच्च-पदस्थ सूत्रों ने कहा कि पार्टी के सरकार में शामिल होने का कोई भी फैसला पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे द्वारा लिया जाएगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com