-->

Breaking News

कृषि और उद्योगों में संतुलन के साथ बुन्देलखण्ड अंचल का प्रषासनिक क्षेत्रों में दबदबा बढाएं : शिवराज

टीकमगढ़ : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र की उर्वर धरती की प्यास बुझाने के लिए पिछले 10 वर्षो में भाजपा सरकार ने सिंचाई योजनाओं का जाल बिछाकर कृषि के क्षेत्र में खुशहाली लाने का प्रयास किया है। इससे किसान, गांव, गरीब की हालत में सुधार हुआ है। आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में उद्योगों तथा कुटीर उद्योगों का जाल बिछेगा जिससे कृषि और उद्योगों में संतुलन आने के साथ लंबे समय से चला आ रहा विकास का असंतुलन समाप्त होगा। 50 प्रतिशत रोजगार स्थानीय युवकों को मिलेगा। श्री शिवराज सिंह चौहान टीकमगढ़ के मानस मंच परिसर में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में तमाम सुविधाएं देकर बुन्देलखण्ड से निरक्षरता का कलंक समाप्त हो रहा है। साथ ही बुन्देलखण्ड क्षेत्र के किशोर भारतीय प्रशासनिक सेवा पहुँचकर आंचलिक दबदबा कायम करें इसके लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले किशोरों को भोपाल और दिल्ली में कोचिंग की व्यवस्था की गयी है। इसका खर्च राज्य सरकार उठायेगी। इससे इस क्षेत्र के किशोर युवा छात्र आईएएस, आईपीएस, आईएफएस जैसे उच्च केडर में नौकरी हासिल कर सकेंगे और क्षेत्र की तरक्की में भागीदार बनेंगे।
 
श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि नौकरियों पर बढ़ती जनता का भारी दबाव हो चुका है अब युवकों को अपनी योग्यता औद्योगिक क्षेत्र में बताना चाहिए। राज्य सरकार ने स्किल डेव्हलपमेंट के लिए जिलों में प्रचूर सुविधाएं सुलभ करायी है, उनका भरपूर लाभ उठाना चाहिए। पढ़ लिखकर जो युवक नौकरी की तलाश करते है अब उन्हें अवसर है कि वे स्वरोजगार लगाकर दूसरों को नौकरी देने की क्षमता प्राप्त करें। उद्योग लगाने के इच्छुक युवकों को पूंजी सुलभ कराने का काम सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार कर्ज गारंटी योजना आरंभ की गयी है। इसके तहत 1 करोड़ रू. तक का कर्ज बैंक से दिया जायेगा और इस कर्ज की गारंटी परिवार वाले दे न दे राज्य सरकार अवश्य गारंटी लेगी। जो उत्पादन उद्योग करेंगे उसके विपणन की व्यवस्था भी सरकार करेगी। खाद्य प्रसंस्करण कृषि और वन आधारित उद्योगों की टीकमगढ़ और पास पडोस के जिलों में भारी संभावनाएं है उनका दोहन किया जाना चािहए इसके लिए अनुकूल अवसर है। केन्द्र की सरकार ने मेक इन इंडिया अभियान आरंभ किया है। राज्य सरकार ने इसी के समानांतर मेक इन मध्यप्रदेश अभियान आरंभ किया है। इसे सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय युवक और उद्यमी आगे आए और सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाए।
 
श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में सभी वर्गो को प्रगति के अवसर और समान लाभ सुनिश्चित करने के लिए योजनाएं आरंभ की है जो गरीब परिवार फेरी लगाकर आजीविका चलाते है और पंूजी के लिए यहां वहां भटकते है अब उन्हें भटकने की आवष्यकता नहीं है उन्हें पांच हजार रू. तक का कर्ज बैंक से दिलाया जायेगा जिससे उन्हें बिचैलियों के शोषण से मुक्ति मिलेगी और इसकी ब्याज की भरपाई भी सरकार करेगी।
 
रोटी, कपड़ा और मकान परिवार की आवष्यकता है राज्य सरकार ने मेहनतकश परिवारों और गरीबों को एक रू. किलो गेहंू, चावल और आयोडीन नमक की व्यवस्था की है इसका लाभ प्रदेश के लाखों परिवारों को मिल रहा है। कोई भी दो जून की रोटी से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने आवासीय नियमों को जनोन्मुखी और सरल बनाया है। इसी का नतीजा है कि प्रदेश में नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में जहां अनियमित बसाहटे बन गयी है और उन्हें अनियमित बताकर सड़क, बिजली, पानी की सुविधा से वंचित किया जा रहा है, अब उन्हें वैध घोषित किया जायेगा, जिससे इस तरह की कालोनियों को नियमित बनाकर वहां सड़क, नाली बनाई जायेगी, रोशनी दी जायेगी। स्वास्थ्य, षिक्षा जैसी सुविधाएं भी यथाशक्ति बढायी जायेगी। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र और मूल निवासी प्रमाण पत्र के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। समयबद्ध कार्यक्रम में उनकी पूर्ति प्रशसन द्वारा की जायेगी। साथ ही इसे प्राप्त करने के लिए अब तक जिस शपथ पत्र की आवश्यकता होती थी शपथ पत्र के बजाए सादे कागज पर आवेदन देने से काम हो जायेगा।
 
उन्होंने कहा कि सामान्य रूप से नगरीय क्षेत्रों में मकान बनाने के लिए अनुज्ञा पत्र प्राप्त करने के लिए भटकना पड़ता है, लेकिन अब नियम सरल बना दिए गए है। 2400 वर्ग फुट वाले मकान के लिए अनुमति लेना भी अनिवार्य नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नगरों को पेयजल सुविधा से संपन्न करने के लिए नगरों और गांवों में नल, जल योजना आरंभ की जायेगी। कहीं भी नदी, नालों पर किसी निजी कंपनी का एकाधिकार नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि झुग्गी मुक्त नगर बनाने के लिए गरीबों के लिए 5 लाख मकान प्रदेशभर में बनाए जा रहे है और इससे हर आवासहीन परिवार के सिर पर छत सुनिश्चित की जायेगी। जहां आवश्यकता होगी वहां भूखण्ड भी दिए जायेंगे। श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि इन सारी अनुकूलताओं का लाभ उठाने के लिए नगरीय क्षेत्र में नगरीय निकाय में कर्मठ व्यक्तियों को निर्वाचित किया जाए। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याषी को विजयी बनाए। आपने कहा कि केन्द्र और राज्य में भाजपा की सरकार है। यह उचित होगा कि नगरीय निकाय में भी भाजपा का प्रतिनिधित्व हो जिससे विकास को नए क्षितिज पर पहुंचाया जा सके। विकास की पहचान भारतीय जनता पार्टी बन चुकी है। पांच वर्ष में चुनाव का मौका आता है, इस मौके को गंवाकर पांच वर्ष पछताना पडता है, इसलिए नगरीय निकाय के चुनाव मतदान में विवेकपूर्वक विचार करें और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को विजयी बनाकर विकास के अवसर सुनिश्चित करें। मतदान और समर्थन कर आप क्षेत्रीय विकास में भागीदार बनने का अवसर न गवाएं।इस अवसर पर सांसद श्री वीरेन्द्र कुमार खटीक, विधायक के.के श्रीवास्तव, श्री दिनेश अहिरवार, जिलाध्यक्ष श्री अभय यादव सहित जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com